Source
जल चेतना - तकनीकी पत्रिका, जनवरी 2015
प्रतिदिन घर के बाहर-भीतर सीढ़ियाँ आदि सबमर्सिबल चला कर धोना आम बात है। जो काम एक-दो बाल्टी से हो सकता है, उसमें इतना पानी व्यर्थ बहाना क्या बुद्धिमानी है? क्या सबमर्सिबल चलाकर हम ऊर्जा का दुरुपयोग नहीं करते? क्योंकि इन इलाकों में पानी की कमी नहीं होती अतः पानी व्यर्थ करना इनका जन्म सिद्ध अधिकार है।

धीरे-धीरे विकास का पहिया चलता रहा, सीमेंट के मकान बने, सरकारी टंकियों से पानी आने लगा। बिना मेहनत करे ढेर सारा पानी मिलने लगा। कुएँ, तालाब, जोहड़ की परवाह अब कौन करे? धीरे-धीरे यह सूखने लगे। कच्ची सड़कें पक्की सड़कों में बदली, रासायनिक उर्वरक आये, मशीनें आईं और खेती आधुनिक हो गई फिर हरित क्रान्ति की धूम मच गई। फैक्टरियाँ लगती गई और अपना गन्दा पानी नदियों में फेंकती गई। खेतों की सिंचाई के लिये भूजल का दोहन आरम्भ हुआ तो कुकरमुत्तों की तरह ट्यूबवेल लगे। जमीन के नीचे और अधिक सस्ता पानी मिलता तो अब जितना चाहे खर्च करें, कोई पूछने वाला नहीं। वर्ष-दर-वर्ष बीतते गए। तालाब, जोहड़, कुएँ सूखते गए, लोगों को उसकी ज़रूरत ही नहीं थी। धीरे-धीरे ट्यबवेल फेल होने लगते तो जमीन में और गहरा बोरिंग करके पानी निकाला जाने लगा, पर मुनष्य ने यह नहीं सोचा कि आगे पानी का भविष्य क्या होगा? धीरे-धीरे भूजलस्तर गिरने लगा। भूजल ‘जल’ का शुद्ध रूप होता है, लेकिन गहराई बढ़ते जाने से इसमें घुलनशील पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगी। यह पानी पीने में नुकसान पहुँचाने लगा, नलों से आने वाले पानी में अशुद्धियाँ बढ़ने लगी तब चलन हुआ वाटर फिल्टर, एक्वागार्ड, आर.ओ., लगवाने का। फिर बोतलों में बन्द होकर पानी 15 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलने लगा। लगभग मुफ्त प्रचुर मात्रा में उपलब्ध वस्तु का यह हाल हम सबने किया।

जहाँ पानी के तीसरे विश्व युद्ध की सम्भावना व्यक्त की जाती है, बहुत से क्षेत्रों में लोग बूँद-बूँद पानी से बाल्टियाँ भरते हुए या पानी के टैंकरों का इन्तजार करते दिखते हैं, वहीं पाॅश कालोनियों में रहने वालों के सड़क किनारे से गेट तक के सीमेंट के बने फर्श वर्षा का पानी ज़मीन में जाने से तो रोकते ही हैं साथ ही उन पर कारें खड़ी कर सबमर्सिबल चलाकर गैलनों पानी बहाकर कारों की प्रतिदिन धुलाई होती है। पानी सड़क पर बहता रहता है या खड़ा रहता है। सड़कें डामर की बनी होती है, रुका हुआ पानी उन्हें बहुत जल्दी खराब करता है अतः बनने के कुछ माह में ही उखड़ जाती है। प्रतिदिन घर के बाहर-भीतर सीढ़ियाँ आदि सबमर्सिबल चलाकर धोना आम बात है।

जब मानव अन्तरिक्ष के बाहर जीवन के लक्षणों की तलाश करता है तो सबसे पहले जल की उपस्थिति का पता लगाता है। पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत जल में हुई थी। अब यदि हम अपने जलस्रोतों को बर्बाद करते हैं तो जीवन के बचे रहने की क्या गारंटी होगी?

जल व जल प्रदूषण से जुड़े हाइकू
1. बहती नदी सिखाए जीवन को ठहरो नहीं।
2. जमी बर्फ में मछली पकड़ना अनोखा काम।
3. कीचड़ मिला जब नदी से जल दूषित।
4. दौड़ती रेल गन्दगी भरे नाले कैसा नजारा?
5. लाई नदियाँ कचरे की सौगात सागर के पास।
संपर्क करें
डाॅ. अर्पिता अग्रवाल, ‘काकली भवन’ 120-बी/2, साकेत, मेरठ - 250 003 (उत्तर प्रदेश)