वलित/मोड़दार पर्वत (Folded mountain)

Submitted by Hindi on Sat, 05/14/2011 - 13:50
तीव्र क्षैतिज भूसंचलन द्वारा किसी भूसन्नति में संचित मलवों में मोड़ पड़ने तथा ऊपर उठने से निर्मित पर्वत जिसमें अनेक अपनतियां तथा अभिनतियां क्रमिक रूप में पायी जाती हैं। संसार की सर्वाधिक ऊँची तथा विस्तृत पर्वत श्रेणियां इसी प्रकार की हैं। हिमालय, अल्पाइन पर्वत समूह, राकी, एटलस, पिरेनीज, एपीनाइन आदि वलित पर्वतों के प्रमुख उदाहरण हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -