Visibility in Hindi (दृश्यता)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 12:37
दृश्यता

वह दूरी जहां तक कोई प्रेक्षक (observer) देख सकता है। यह निम्न बातों पर निर्भर रहती है।

(क) प्रेक्षक की समुद्र तल से ऊँचाई, जिसमें पृथ्वी पृष्ठ की वक्रता भी शामिल है।
(ख) अदृश्य भूमि की राशि।
(ग) वायुमंडलीय स्वच्छता की मात्रा।
(घ) दिन अथवा रात्रि का समय।