फोन न.
x
डाक पता/ Postal Address
x
पानी की मांग दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। ब्रिटेन में प्रति व्यक्ति पानी की खपत लगभग 150 लीटर प्रतिदिन है (अर्थात 15 बाल्टी), यह खपत 25 साल पहले की खपत के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। ब्रिटेन के एक NGO Waterwise ने पानी की खपत कम करने सम्बन्धी जनजागरण अभियान को अपने हाथ में लिया है जिसमें कि देश के प्रमुख जल अधिकरणों को पानी की खपत कम करने और पानी का उपयोग अधिक कुशलता से करने सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी। इनका कहना है कि पानी बचाने से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जो पानी उपलब्ध है वह हमें अधिक समय तक लगातार मिलता रहेगा, साथ ही इसके कारण पर्यावरण पर दबाव भी कम पड़ेगा।