Source
दैनिक भास्कर (ईपेपर), 12 अप्रैल 2013

यमुना एक्शन प्लान दो के तहत पांच प्रमुख प्रोजेक्ट के लिए 387.17 करोड़ रुपए मंज़ूर किए गए हैं। इसके तहत रिंग रोड सीवेज व केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बदलेगा, बेला रोड सीवर का पुनर्निर्माण होगा, वजीरपुर रोड सीवर का निर्माण और ओखला में 30 एमजीडी एसटीपी बनेगा। एक्शन प्लान की फंडिंग के जरिए ही नेशनल साइंस सेंटर परिसर में एक म्यूजियम बनेगा जिसमें पानी पर जागरूकता के लिए संदेश व मॉडल प्रस्तुत होंगे। यमुना एक्शन प्लान-3 के तहत कोंडली, ओखला व रिठाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार होगा। कच्चे पानी की 200 मिलियन लीटर प्रति दिन की कमी को पूरा करने के लिए यमुना पर तीन भंडारण बांधों के निर्माण की योजना पर भी बोर्ड विचार कर रहा है।