यथाकृतिक या शुद्ध आकृति प्रक्षेप (Orthomorphic or conformal or true shape projection)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 13:34
एक प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप जिसमें किसी क्षेत्र (विशेषतः लघु क्षेत्र) की आकृति शुद्ध रहती है और विरूपण न्यूनतम होता है किंतु विस्तृत क्षेत्रों की आकृति शुद्ध नहीं रह पाती है। आकृति शुद्ध रखने के लिए अक्षांश तथा देशांतर रेखाएं इस प्रकार बनायी जाती हैं कि वे एक-दूसरे पर लम्बवत् हों। खमध्य त्रिविम प्रक्षेप (zenithal stereographic projections) इसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

अन्य स्रोतों से

Conformal projection in Hindi (अनुकोण प्रक्षेप, अनुरूप प्रक्षेप)


प्रक्षेप का एक वर्ग जिसमें किसी विशिष्ट छोटे क्षेत्र की आकृति वैसी ही बनी रहती है, और प्रत्येक दिशा में पैमाना समान रहता है, तथा प्रत्येक बिन्दु के चारों ओर के कोण यथार्थत: निरुपित रहते हैं।

- एक प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप, जिस पर बने मानचित्र पर प्रदर्शित एक बहुत छोटे क्षेत्र की आकृति, पृथ्वी पर स्थित ऐसे ही छोटे क्षेत्र की आकृति के बराबर होती है। इसको अनुरूप प्रक्षेप भी कहते हैं।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -