17 वीं सदी का ‘रहट’

Submitted by admin on Sun, 03/15/2009 - 12:18


भास्कर न्यूज/ March 15, 2009
जयपुर. आमेर महल स्थित मानसिंह महल के पूर्व दिशा में लगे पानी के पुराने सिस्टम को आप चित्र में देख रहे होंगे। सवाल है कि कई सौ फुट नीचे मावठा से पानी आखिर ऊपर कैसे पहुंचता था।

ऐसे पहुंचता था पानी
महल में बने तीन टांके सूखने पर मावठा सागर से महल में पहुंचाया जाता था। पानी ऊपर चढ़ाने के लिए पांच मंजिला रहट प्रणाली बनाई गई। प्रत्येक मंजिल पर हौज बनाया गया था। इस प्रणाली से पानी दीवारों में बनी नालियों के सहारे एक मंजिल की हौज में आता था। इसके बाद उसी रहट प्रणाली से दूसरी, तीसरी, चौथी तथा पांचवीं मंजिल तक पहुंचता था। लकड़ी के चरखे को घुमाने पर पानी ऊपर की ओर बहने लगता था।

पूरा पढ़ने के लिए भास्कर न्यूज पर जाएं

Tags - Water system in jaipur and amer palace in Hindi