Source
भास्कर न्यूज/ May 01, 2009
जोधपुर. पेयजल संकट से जूझ रहे पाली जिले के लिए शुक्रवार से वाटर ट्रेन शुरू हो रही है। 65 वैगन की वाटर ट्रेन प्रतिदिन दो फेरे करेगी। इस से ट्रेन से हर रोज 27 लाख लीटर पानी पाली पहुंचेगा।
पीएचईडी के अधिकारियों के अनुसार पाली के लिए रेल से पानी पहुंचाने के लिए मई से जुलाई तक तीन माह की योजना बनाई गई है। 12.60 करोड़ की इस योजना में रेलवे के साथ हुए एग्रीमेट में लगभग 12 करोड़ रुपए का भुगतान रेलवे को किया जाएगा।
वाटर ट्रेन के एक-एक फेरे में प्रतिदिन 13 लाख 500 लीटर पानी ले जाया जाएगा। पाली में जल की जरुरत को देखते हुए पीएचईडी ने प्रतिदिन चार फेरे के लिए प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन रेलवे की ओर से वैगन की उपलब्धता को देखते हुए प्रतिदिन दो फेरे ही संभव हो पाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहां भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर वाटर ट्रेन से पानी भेजने की तैयारियां पिछले एक पखवाड़े से की जा रही थीं।
साभार - भास्कर न्यूज
पीएचईडी के अधिकारियों के अनुसार पाली के लिए रेल से पानी पहुंचाने के लिए मई से जुलाई तक तीन माह की योजना बनाई गई है। 12.60 करोड़ की इस योजना में रेलवे के साथ हुए एग्रीमेट में लगभग 12 करोड़ रुपए का भुगतान रेलवे को किया जाएगा।
वाटर ट्रेन के एक-एक फेरे में प्रतिदिन 13 लाख 500 लीटर पानी ले जाया जाएगा। पाली में जल की जरुरत को देखते हुए पीएचईडी ने प्रतिदिन चार फेरे के लिए प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन रेलवे की ओर से वैगन की उपलब्धता को देखते हुए प्रतिदिन दो फेरे ही संभव हो पाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहां भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर वाटर ट्रेन से पानी भेजने की तैयारियां पिछले एक पखवाड़े से की जा रही थीं।
साभार - भास्कर न्यूज