Source
गंगेश कुमार द्विवेदी, भास्कर न्यूज / April 29, 2009
रायपुर, नगर निगम के जल विभाग ने शहर की सभी 17 बड़ी टंकियों में पानी की मात्रा की जांच के लिए सेटेलाइट से निगरानी की व्यवस्था की है। इन उपकरणों को जीपीएस सिस्टम के जरिए नलघर में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
प्रत्येक पानी टंकी में लगी मशीन रोज सुबह 6.30 और शाम 6.30 बजे दो बार पानी की रीडिंग लेती है। उपकरण टंकी में भरने वाले पानी की ऊंचाई मापकर इसकी रिपोर्ट जीपीएस के जरिए नलघर स्थित कंट्रोलरूम के मानीटर पर भेजता है।
यही मैसेज जल विभाग के कार्यपालन अभियंता आरएन अजगले और फिल्टर प्लांट के उपअभियंता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजा जा रहा है। अफसरों का कहना है कि नया उपकरण लगने के बाद से रीडिंग के लिए पंपमैन पर निर्भरता खत्म हो गई है। उन्हें रोज सुबह-शाम टंकी में पानी की मात्रा का पता चल जाता है। जिस टंकी में पानी कम भरता है वहां के पंपमैन और फिल्टर प्लांट के अफसरों से समन्वय कर पानी नहीं पहुंचने का कारण पता लगा लिया जाता है। कारण दूर कर उस टंकी तक अतिरिक्त पानी भेजकर पानी की कमी दूर की जा रही है।
साभार - गंगेश कुमार द्विवेदी, भास्कर न्यूज - पूरी खबर
प्रत्येक पानी टंकी में लगी मशीन रोज सुबह 6.30 और शाम 6.30 बजे दो बार पानी की रीडिंग लेती है। उपकरण टंकी में भरने वाले पानी की ऊंचाई मापकर इसकी रिपोर्ट जीपीएस के जरिए नलघर स्थित कंट्रोलरूम के मानीटर पर भेजता है।
यही मैसेज जल विभाग के कार्यपालन अभियंता आरएन अजगले और फिल्टर प्लांट के उपअभियंता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजा जा रहा है। अफसरों का कहना है कि नया उपकरण लगने के बाद से रीडिंग के लिए पंपमैन पर निर्भरता खत्म हो गई है। उन्हें रोज सुबह-शाम टंकी में पानी की मात्रा का पता चल जाता है। जिस टंकी में पानी कम भरता है वहां के पंपमैन और फिल्टर प्लांट के अफसरों से समन्वय कर पानी नहीं पहुंचने का कारण पता लगा लिया जाता है। कारण दूर कर उस टंकी तक अतिरिक्त पानी भेजकर पानी की कमी दूर की जा रही है।
साभार - गंगेश कुमार द्विवेदी, भास्कर न्यूज - पूरी खबर