ऐसी कम्पनियों का समर्थन करना जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं

Submitted by Hindi on Tue, 12/29/2009 - 08:51

आज कई कंपनियां पर्यावरण के बारे में चिंतित हैं। ये कम्पनियां ऐसे तरीकों को काम में लेती हैं जिससे आस पास के वातावरण पर इनका प्रभाव कम हो जाये, जैसे पुनः चक्रीकरण (Recycling), कम ऊर्जा का उपयोग करना, और अन्य देशों में संरक्षण के प्रयासों का समर्थन करना। यदि आप और आप के माता पिता की तरह के उपभोक्ता इन कम्पनियों के उत्पादों और सेवाओ को खरीदें, तो पर्यावरण कुछ बेहतर बन जायेगा।

यह कैसे पता लगाया जाये कि कम्पनी पर्यावरण के अनुकूल है या नहीं।
 

ug3-4463.jpg35.62 KB