अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान (राशि रुपये 2.00 लाख)
मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा के सर्वोत्कृष्ट मानदंडों की स्थापना के लिए उच्च कोटि के रचनात्मक अवदान, सृजनात्मक शोधकार्य और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए व्यक्ति अथवा संस्था को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्थापित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान।
महर्षि वेद व्यास राष्ट्रीय सम्मान (राशि रुपये 2.00 लाख)
मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठतम उपलब्धियों व योगदान करने वाले साधनारत व्यक्ति अथवा संस्था को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्थापित
महर्षि वेद व्यास राष्ट्रीय सम्मान।
महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय सम्मान (राशि रुपये 2.00 लाख)
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता, श्रेष्ठतम उपलब्धियों व योगदान करने वाले साधनारत व्यक्ति अथवा संस्था को समामानित करने के उद्देश्य से स्थापित महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय सम्मान।
देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाजशास्त्रियों, बुद्धिजीवियों, लेखकों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विशेषज्ञों से प्रत्येक सम्मान के लिये पृथक-पृथक अनुशंसाएँ आमंत्रित हैं।
कृपया अनुशंसाएँ 20 जून, 2011 तक संचालक, स्वराज संस्थान संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल-462002 डाक द्वारा अथवा फैक्स से 0755-2661926 (दूरभाष- 2660407, 2660563) अथवा ई-मेल swarajbhavan@gmail.com पर भिजवाने का अनुरोध है।