भारत में वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पहले सामान्यतः अप्रैल-मई में तड़ित झंझाओं के साथ होने वाली भारी वर्षा। इसे पूर्वमानसून की वर्षा (premonsoon rain) भी कहते हैं। इस समय भारत में आम की फसल तैयार होने (आम के पकने) का समय होता है और यह वर्षा आम की फसल तैयार होने में सहायक तथा लाभप्रद होती है। अतः इसे आम्रवर्षा कहा जाता है।
अन्य स्रोतों से
Mango shower in Hindi (आम्र बौछार)
भारतवर्ष में वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पहले मार्च से मई तक तड़ित झंझाओं के कारण होने वाली भारी बौछार।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -