आर्द्र एवं शुष्क बल्ब तापमापी (wet and dry bulb thermometer)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 13:23
आर्द्र और शुष्क बल्ब तापमापी

सापेक्ष आर्द्रता मापने वाला यंत्र। इस यंत्र में एक लकड़ी के तख्ते पर दो कांच की नलियां जड़ी होती हैं जिनसे संलग्न बल्बों में पारा भरा रहता है। लकड़ी के तख्ते पर तापमान की मापनी अंकित होती है। एक नली में लगा बल्ब नग्न रहता है जिसे शुष्क बल्ब तापमापी कहते हैं। दूसरी नली में लगे बल्ब पर महीन मलमल (muslin) का टुकड़ा चिपका रहता है जिसका निचला भाग पानी से भरे एक छोटे से पात्र में डूबा रहता है। यह आर्द्र बल्ब तापमापी कहलाता है। सापेक्ष आर्द्रता ज्ञात करने के लिये दोनों तापमापियों में अंकित तापमानों को पढ़ लिया जाता है और उनके अंतर को ज्ञात किया जाता है। एक सारणी (जिसमें शुष्क बल्ब एवं आर्द्र बल्ब के तापमानों का अंतर दिया होता है) की सहायता से सापेक्ष आर्द्रता ज्ञात कर ली जाती है।

अन्य स्रोतों से

Dry bulb thermometer in Hindi (शुष्क बल्ब तापमापी)


एक सामान्य पारद (mercury) तापमापी, जिसका उपयोग सापेक्ष आर्द्रता प्राप्त करने के लिए, आर्द्रबल्व (wet bulb) तापमापी के साथ-साथ किया जाता है।