दिनांकः
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी/तहसीलदार,
तहसील-रसूलाबाद
जनपद- कानपुर देहात, उ0प्र0।
विषयः सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
ग्राम- औनहा स्थित में गाटा संख्या 191 एवं 1660 पर स्थित तालाब (तालाब के खसरे की छायाप्रति संलग्न) को मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिया गया है। इस सम्बन्ध में निम्न सूचनाएं उपलब्ध करायें-
1. पट्टेधारक को मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन किस अवधि के लिए कब किया गया है? इस सम्बन्ध में निर्गत आदेश, अनुबन्ध व शर्तों की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करायें।
2. पट्टेधारक द्वारा तालाब को 5- 6 छोटे- छोटे तालाबों में विभाजित कर तालाब के मूल स्वरुप में फेरबदल किया गया है। क्या यह कार्य अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार किया गया है? यदि नहीं तो मूल तालाब का स्वरुप बिगाडने के लिए अब तक जिला व तहसील प्रशासन द्वारा पट्टाधारक के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करायें।
मैं आवेदन शुल्क 10.00 रु0 भारतीय पोस्टल आर्डर सं0 .. .. .. .. . .. .. .. .. .. .. .. .. .. के द्वारा जमा कर रहा हूं। यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क दिया जाना है तो कृपया यह भी बतायें कि बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा।
यदि माँगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बन्धित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बन्धित लोक सूचना अधिकारी को पाँच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएँ।
संलग्नकः उपरोक्तानुसार।
भवदीय
नाम-
पता-
मोबाइल नं.-