दक्षिण ध्रुवीय ज्योति
आयनमंडल (ionosphere) में विद्युत-चुंबकीय घटना (electromagnetic phenomena) का एक प्रकाशमय प्रभाव, जो उच्च अक्षांशों में लाल, हरे तथा सफेद चापों के रूप में दृष्टिगोचर होता है। यह रात्रि-आकाश में किरणों तथा चादरों के समरूप भू-पृष्ठ से 100 किलोमीटर की ऊँचाई पर स्पष्ट दीखता है। दक्षिणी गोलार्द्ध में यह ज्योति दक्षिण ध्रुवीय ज्योति (aurora australis) तथा उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर ध्रुवीय ज्योति (aurora borealis) के नाम से पुकारी जाती है। यह सामान्यतः उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरी अमेरिका और यूरोप के उत्तरी भागों में, तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में 65 अक्षांश के दक्षिण में दिखलाई देती है।