बालू या रेत (Sand)

Submitted by Hindi on Thu, 01/14/2010 - 08:35
विखंडित शैल या खनिज के महीन कणों का समूह जिसमें कणों का आकार बजरी (gravel) से छोटा तथा तलछट या गाद (silt) से बड़ा होता है। बालू में प्रायः वे सभी प्रकार के खनिज पाये जाते हैं जिनसे भूपर्पटी का निर्माण हुआ है किंतु इनमें क्वार्टज सर्वप्रमुख खनिज है। मृदाविज्ञान में, बालू के कणों का व्यास 0.2 मिमी. और 2 मिमी. के बीच होने पर इसे मोटा बालू (coarse sand), और 0.02 मिमी. से लेकर 0.2 मिलीमीटर तक होने पर बारीक बालू (fine sand) कहते हैं।