ब्लाक पर्वत या होर्स्ट (Block mountain or horst)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 12:49
दो समानांतर भ्रंशों के बीच के भूखंड के ऊपर उठ जाने से अथवा दो समानांतर भ्रंशों के बाहरी भूखंडों के नीचे धंस जाने से निर्मित उच्च भूमि या पर्वत। इसका आकार मेज के समान होता है जिसका ऊपरी भाग सपाट तथा किनारे तीव्र ढाल वाले होते हैं। ऐसे पर्वतों की उत्पत्ति भ्रशों के कारण होती है अतः इन्हें भ्रंशोत्थ पर्वत भी कहा जाता है जर्मन भाषा में इसे होर्स्ट कहते हैं।

अन्य स्रोतों से

Block mountain in Hindi ( भंशोत्थ पर्वत, ब्लॉक पर्वत)


वह पर्वत जिसका निर्माण भ्रंशों के बीच स्थल के उत्थान अथवा भ्रंशों के बाहर भूमि के निमज्जन द्वारा होता है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -