बूँद-वृत्त

Submitted by Hindi on Tue, 05/31/2011 - 11:52
बूँद-वृत्त
बनता पानी पर
मन को बहुत लुभाए।

यह भी एक प्यास है अपनी
पानी से
अनुराग जगाए।।

की आँगन में बूँदें
समुद्र का आगमन है
बादल के रास्ते

बरस रहा पानी
जो जहाँ है
की प्यास के वास्ते।।