Benthos in Hindi ( नितल जीवजात, नितल जीवसमूह और नितल)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 11:51

नितलस्थः
(क) महासागर की गहराइयों में या इन गहराइयों की तली में पाया जाने वाला अथवा उससे संबंधित।
(ख) गभीर सागरों की तली में निवास करने वाले जीवों से संबंधित।

1. समुद्र की तली पर निवास करने वाले जीव।
2. समुद्र की तली, विशेषतया महासागर के गभीर भागों का अधस्तल।

अन्य स्रोतों से
समुद्र या झील की तली से संलग्न पौधों तथा प्राणियों का सामूहिक नाम।

समुद्र-तली पर रहने वाले स्थानबद्ध जीव और पादप, जो प्लैक्टन तथा नेक्टन से भिन्न होते हैं।