चीन की नदी में मिला कैंसर कारक रसायन

Submitted by Hindi on Mon, 01/30/2012 - 16:11
Source
दैनिक भास्कर, 29 जनवरी 2012
बीजिंग. हांगकांग और मकाऊ के आसपास जल स्रोतों में कैंसर कारक कैडमियम रसायन की काफी मात्रा मिलने से दक्षिणी चीन में चिंता व्याप्त है। औद्योगिक अपशिष्ट के कारण महत्वपूर्ण जल संसाधनों के प्रदूषण होने के बीच दक्षिणी गुआंग्क्सी झुआंग प्रांत की एक नदी में कैडमियम प्रदूषक की मात्रा प्रतिबंधित स्तर से दोगुनी पाई गई है।

स्थानीय अखबार ने शहर के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के हवाले से कहा कि स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्क्सी झुआंग के जल एवं पर्यावरण अधिकारी लोंगजियांग नदी से कैंसर कारक कैडमियम के नियंत्रण की दिशा में काम कर रहे हैं। कैडमियम एक कैंसर कारक रसायन है जो अधिकतर उद्योगों से निष्कासित होता है।

दक्षिणी चीन पर्यावरण विज्ञान संस्थान के उप प्रमुख झू झेंनचेन ने कहा कि रसायन गुआंग्क्सी में लोंगजिआंग नदी के व्यापारिक क्षेत्र में पाया गया है लेकिन अधिकारी इसे आवश्यक स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर इस वजह से लिउझोउ के कई हिस्सों में लोग चिंतित हैं और हाल में इस जगह पर बोतलबंद पानी की बिक्री बढ़ गई है।