Cambic horizon (कैम्बिक होराइजन, कैम्बिक संस्तर)

Submitted by Hindi on Tue, 06/07/2011 - 16:21
ऐसा खनिज मृदा संस्तर जिसका गठन अत्यधिक बारीक बालू युक्त दुमटी जैसा होता है। इसमें कुछ अपक्षयी खनिज होते हैं और खनिज पदार्थ का परिवर्तन या हटाया जाना इसकी विशेषता है। इसमें सीमेन्टन या दृढ़ीकरण नहीं होता और अपोहन इतना कम होता है कि मृण्मय या स्पोडिक संस्तर की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो सकती।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -

शब्द रोमन में
Kambic horizon, kambic sanstar