चरनोजम या काली मिट्टी (Chernozem or black earth)

Submitted by Hindi on Wed, 05/04/2011 - 13:39
काली या काली-भूरी रंग की कटिबंधीय मिट्टी जिसके क संस्तर में ह्यूमस और ख संस्तर में चूना की प्रधानता होती है। यह उर्वरा मिट्टी है जिसमें खाद्यान्नों का उत्पादन किया जाता है। इसका विकास मुख्यतः शीतोष्ण कटिबंधीय घास क्षेत्रों में होता है। प्रेयरी तथा स्टेप्स तुल्य प्रदेशों में चरनोजम मिट्टी पायी जाती है।

अन्य स्रोतों से

Black earth in Hindi ( काली मिट्टी)


एक सामान्य शब्द जिसके अंतर्गत चर्नोजेम तथा उष्णकटिबंधों की काली सुघट्य (प्लास्टिक) मृतिकाएँ सम्मिलित हैं।

Chernozem in Hindi (चर्नोजेम)


उर्वर काली मृत्तिका के लिए उपयोग किया जाने वाला एक रूसी शब्द। इसका गठन चूर्णिल होता है, और इसमें ह्यूमस तथा बेसों की मात्रा अधिक पाई जाती है। यह शीतोष्ण अक्षांशों के उन विस्तृत क्षेत्रों में पाई जाती है, जो पहले घास-स्थल थे।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -