सागर के लघु आकार का तीव्रगति से भ्रमणशील कीपाकार निम्नदाब तंत्र जिसमें मेघ तथा जलराशि के मध्य मेघ और जल का स्तंभ बन जाता है। यह टारनैडो के सदृश होता है जो उष्ण एवं उषोष्ण कटिबंधीय सागरों में प्रायः अधिक उत्पन्न होता है। ऊँचाई पर स्थित भारी कपासी वर्षा मेघ (cumulonimbus cloud) से उलटे शंकु की आकृति वाले बादल का एक भाग नीचे की ओर लटका हुआ होता है जो सागर से ऊपर की ओर उठते हुए स्प्रे शंकु (cone of spray) से मिल जाता है। इस प्रकार सागर और बादल के मध्य एक जल स्तंभ निर्मित हो जाता है जिसका मध्यवर्ती भाग संकरा तथा ऊपरी और निचला भाग अधिक चौड़ा होता है। जलस्तंभ की ऊँचाई कई सौ मीटर हो सकती है। इसकी अवधि लगभग आधा घंटा तक होती है। जलस्तंभ के चारों ओर समीपी भाग में तेज पवनें चक्कर लगाती हैं। इसका शीर्ष भाग आधार भाग की अपेक्षा भिन्न गति से अग्रसर होता है जिसके कारण यह धीरे-धीरे तिरछा हो जाता है (झुकने लगता है) और अंततः विच्छिन्न होकर अवदृश्य हो जाता है।
अन्य स्रोतों से
Water spout in Hindi (जलस्तंभ)
समुद्र पर टॉरनेडो के समान एक चोटे पैमाने का तीव्रगति से घूमने वाला कीपाकार निम्नदाब-तंत्र जिसमें मेघ एवं जलराशि सम्मिलित रूप से पाए जाते हैं। यह अधिकतर उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंधीय सागरों में देखा जाता है।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -