उन सरिताओं की क्रिया तथा उनसे उत्पन्न स्थल रूप जो किसी हिमनद या हिमचादर के छोर पर हिमद्रवण के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती हैं। द्रवित जल के अपरदन से उत्पन्न घाटियां तथा हिमधौत मैदान (out wash plain) इसके उदाहरण हैं।
अन्य स्रोतों से
Fluvioglacial in Hindi (सरिताहिमी)
ऐसी सरिताओं की क्रिया से घटित प्रभाव, जो किसी हिम-नदी के सिरे या बर्फ-चादर (ice sheet) के किनारे पर पिघलती हुई बर्फ से निकलती है। यह शब्द विशेष तौर पर हिमानीघौत मैदान (outwash plain) के निक्षेपों के लिए भी प्रयुक्त होता है।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -