ग्लोब का वह आधा भाग जिसमें मुख्यरूप से महासागर (या जलक्षेत्र) स्थित है। इसका अधिकांश भाग भूमध्यरेखा के दक्षिण में है और केंद्र न्यूजीलैंड के पास है। इसके विपरीत शेष भाग को स्थल गोलार्द्ध (land hemisphere) कहा जाता है। जल गोलार्द्ध में कुल स्थलीय भाग का मात्र 14 प्रतिशत ही स्थित है जबकि ग्लोब के कुल सागरीय क्षेत्र का लगभग 91 प्रतिशत जलगोलार्द्ध के अंतर्गत आता है।
अन्य स्रोतों से
Water hemisphere in Hindi (जलगोलार्द्ध)
भूमंडल पर विषुवत रेखा के दक्षिण में पृथ्वी का वह आधा भाग जो सत्रिकतः न्यूजीलैंड पर केंद्रित है और जिसमें मुख्यतः महासागर और सागर पाए जाते हैं। यहां कुल स्थलक्षेत्रों का एक-सातवाँ भाग ही पाया जाता है।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -