छाया नरेगा व पानी का मुद्दा

Submitted by admin on Fri, 07/17/2009 - 22:19
Source
pressnote.in
देवगढ़। देवगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की गत दिवस हुई बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नरेगा व पेयजल आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान चिरंजीलाल टाक ने की।
बैठक में नरेगा कार्यो पर चर्चा के दौरान खेतों में टांका निर्माण की मांग की गई ताकि बारिश के पानी का समुचित उपयोग किया जा सके। नरेगा कार्यो में परिवार को इकाई मानने के बजाय प्रत्येक काम चाहने वाले श्रमिक को100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया। सरपंच मियाला ने आसन व शक्करगढ़ में पेयजल की व्यवस्था टैंकर से होने की जानकारी दी। लसानी के सरपंच ने पांच दिन से पेयजल सप्लाई व टैंकर बंद होने की जानकारी दी। रघुनाथपुरा, सामरनाका तथा नराणा पंचायत के अन्य गांवों में टैंकर से जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी दी गई।

साथ ही कृत्रिम कूप पुनर्भरण योजना के अन्तर्गत पंचायत नराणा, माद, पारड़ी, दौलपुरा, ईशरमण्ड, काकरोद, कुंवाथल से आवेदन पत्र शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में विद्युत कटौती अघिक होने व बीपीएल परिवारों के कनेक्शन लम्बित होने से ग्र्रामीणों ने असंतोष जताया। कृषि अघिकारी ने कम पानी में पकने वाली फसलें तिल, ग्वार इत्यादि व अच्छी आमदनी के लिए फलदार पौधे लगाने की जानकारी दी।

प्रधान ने सोहनगढ़ गांव में नरेगा कार्य की शिकायत के संबंध में निष्पक्ष जांच तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।