राजधानी जयपुर से सटे दादिया गाँव को राजस्थान का पहला जैविक गाँव बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। केन्द्र की प्रधानमंत्री आदर्श गाँव योजना की तर्ज और वर्ष 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्यों के तहत यह पहल की जा रही है।
दादिया गाँव प्रधानमंत्री आदर्श गाँव के लिए चयनित हैं। गाँव में सर्वे शुरू करवा स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद शुरू किया गया है। गाँव की खास बात यह होगी कि यहाँ आर्गेनिक हाट भी विकसित की जाएगी। जयपुर शहर भाजपा संसद राचरण बोहरा ने इसके लिए एक स्वयंसेवी संस्था का सहयोग लिया है। गाँव में जैविक झोपड़ियां होगीं, जिनकी दीवार पर गोबर का लेपन होगा। दीवारों और छत पर लोकी, तुरई और सेम फली जैसी सब्जियां भी नजर आएंगी, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। जयुपर शहर के सांसद रामचरण बोहरा का कहना है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी के तहत जैविक गाँव की अवधारणा बड़ा कदम होगी। दादिया गाँव के लोग के साथ बैठक और सर्वे शुरू किया है। इससे किसानों की आय में भी बड़ा इजाफा होगा।
पर्यटन की दृष्टि से होगा महत्त्वपूर्ण
गाँव को जैविक बनाने की तैयारी पूरी तरह सफल होती है तो यह गाँव देशी- विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। राजधानी जयपुर से सटा होने से यहां पर्यटन को संभावनाएं बढ़ेंगी।
एक बीघा वालों को बड़ी आमदनी
दावा है कि जैविक गाँव में जिन किसानों के पास मात्र एक बीघा जमीन ही होगी, उन्हें भी गाँव विकसित होने के बाद एक-एक लाख रुपए तक की अतिरिक्त आय होगी। गाँव को जैविक बनाने के साथ यहाँ सोलर पैनल पर भी व्यापक काम किया जाएगा। जिससे किसान बिजली के सम्बन्ध में भी आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
देश में बनेगा मिसाल, दुनिया में भी कम
देश भर में जैविक गाँव की अवधारणा अभी बेहद कम ही है। पहाड़ी क्षेत्रों सहित दक्षिण भारत में इस तरह की झलक कुछ नजर आती है, लेकिन पूरी तरह जैविक गाँव की अवधारणा अभी तक नहीं है। कोलबिया सहित कुछ दूसरे देशों में इस तरह के गाँवों की झलक नजर आती है।
TAGS |
Rajasthan, organic farming, organic farming rajasthan, rajasthans first organic village, organic village dadiya rajasthan, organic farming india, organic village india, techniques of organic farming, organic farming hindi. |