देहरादून के 34 नलकूपों पर जेनरेटर लगेंगे

Submitted by Editorial Team on Sat, 04/27/2019 - 11:58
Source
हिन्दुस्तान देहरादून, 27 अप्रैल 2019

 

गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए जल संस्थान ने शहर में कई जगह जेनरेटर लगाने का फैसला लिया है। ये ऐसे इलाके हैं जहां पर हर साल गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है। पूरे देहरादून में कुल 34 जगह जेनरेटर लगाए जाएंगे। जेनरेटर लगाने के लिए उन नलकूपों को तरजीह दी जाएगी, जो सीधी पेयजल सप्लाई से जुड़े हैं और जिन इलाकों में ओवरहेड टैंक नहीं है।

दक्षिण डिविजन में कुल 87 नलकूप हैं। इसमें से 9 नलकूप के लिए जेनरेटर लगाए जाएंगे। कुछ जेनरेटर यहां पहले से ही लगे हुए हैं।

उत्तर डिविजन ने 5 जेनरेटर की मांग की है। यहां कौलागढ़-राजेंद्र नगर, नयागांव- जोहड़ी, सोंधोवाली- तपोवन में जेनरेटर लगाये जाएंगे, दो जेनरेटर डिवीजन के पास पहले से ही हैं। यहां नलकूपों की संख्या 59 है।

रायपुर डिविजन ने 6 जेनरेटर मांगे हैं। यहां शिव मंदिर-अजबपुर, शांति कुंज-नेहरू ग्राम, नथुआवाला, फ्रेंड्स कॉलोनी और केदारपुरम में जेनरेटर लगाए जाएंगे। यहां सरस्वती विहार, गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरूग्राम और केसरवाला में पहले से ही जेनरेटर लगे हैं।

पित्थुवाला डिवीजन ने 44 जेनरेटर मांगे हैं। इस इलाके में ओवरहेड टैंक काफी कम हैं और ज्यादातर इलाके सीधी नलकूप सप्लाई से जुड़े हैं। उत्तर और दक्षिण डिवीजन की तरह यहां ग्रेविटी वाली कोई योजना नहीं है।

जलसंस्थान महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा है कि "सभी डिविजन से जेनरेटर की डिमांड मांगी गई है। डिमांड के हिसाब से हम 34 जेनरेटर की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ स्टैंडबाई भी रखे जाएंगे। जहाँ तक संभव होगा, पेयजल सप्लाई में बिजली की वजह से बाधा नहीं आने देगें।"