दिल्ली के पानी में घुल रहा जहर (Toxic water in Delhi)

Submitted by RuralWater on Fri, 01/12/2018 - 12:09

संजय झीलसंजय झीलदेश की राजधानी दिल्ली पिछले दिनों देश-दुनिया की मीडिया में सुर्खियों में थी। किसी अच्छे काम के लिये नहीं, बल्कि प्रदूषण के स्तर में बेतहाशा इजाफा होने के कारण।

दिल्ली की आबोहवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने के लिये मजबूर होना पड़ा। हालत इतनी बिगड़ गई थी कि श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी मुँह में मास्क लगा कर क्रिकेट खेलना पड़ा था। टीम इण्डिया के तो कई खिलाड़ियों ने मैदान में ही उल्टियाँ कर दी थीं।

लिहाजा, आबोहवा में प्रदूषण ने मीडिया व विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कोर्ट से लेकर सरकार तक ने एहतियाती कदम उठाने की पहल शुरू कर दी, लेकिन पानी में बढ़ रहे प्रदूषण की ओर किसी ने जरा भी ध्यान नहीं दिया है।

हाल में किये गए एक शोध से यह निष्कर्ष निकला है कि जलाशयों में लेड, कैडमियम, निकेल, कॉपर व जिंक जैसे जहरीले तत्वों की मात्रा में इजाफा हो रहा है। हालांकि शोध इस बात के लिये नहीं था कि पानी जहरीले तत्वों की मात्रा कितनी है, लेकिन शोध के परिणाम से पता चला है कि जलाशयों ने ऐसे तत्वों की मात्रा में बढ़ोत्तरी हो रही है।

दरअसल, शोध का उद्देश्य यह पता लगाना था कि जलाशयों में मौजूद जीवाणुओं (बैक्टीरिया) में जिंक, कॉपर आदि को कितना परिमाण तक बर्दाश्त करने की क्षमता है। इस शोध में पता चला कि जलाशयों में रहने वाले जीवाणुओं में कॉपर आदि को हजम करने की क्षमता काफी बढ़ गई है। इसका मतलब है कि जिन जलाशयों से जीवाणुओं का सैम्पल लिया गया, उन जलाशयों में ये तत्त्व मौजूद हैं और ये जीवाणु उन तत्त्वों को ग्रहण कर रहे हैं और अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं।

‘असेसमेंट ऑफ हेवी मेटल टॉक्सीसिटी इन फोर स्पेसीस ऑफ फ्रेशवाटर सिलीएट्स (स्पाइरोट्रिकिया: कल्यिफोरा) फ्रॉम दिल्ली’ नाम के शोध में जलाशयों में पाये जाने वाले कण जीवों (प्रोटोजोआ) पर लैब में प्रयोग कर पाया गया कि उनके शरीर में लेड, कैडमियम, निकेल, कॉपर व जिंक मौजूद हैं।

चूँकि ये जीव जलाशयों से निकाले गए थे इसलिये यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि इनमें ये तत्व जलाशय से ही मिले हैं।

शोध के लिये यूप्लॉट, नोटोइमेना, सूडोरोस्टिला, टेटमिमेना नामक बैक्टीरिया (जीव कण) नमूने के तौर पर लिये गए थे और इन नमूनों को प्रयोगशाला में लेड, कैडमियम, निकेल, कॉपर व जिंक देकर यह पता लगाने की कोशिश की गई कि वे ये तत्त्व कितनी मात्रा में ग्रहण कर जीवित रहते हैं। शोध में सामने आये तथ्यों से पता चलता है कि जलाशयों में ये खतरनाक तत्त्व मौजूद हैं और कण जीवों के शरीर में ये तत्त्व जा रहे हैं।

शोध कार्य दिल्ली के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज और लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के लाइफ साइंसेज विभाग की ओर से किया गया था।

शोध के लिये ओखला बर्ड सेंचुरी, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के संजय लेक और राजघाट स्थित तालाब से बैक्टीरिया को संग्रह किया गया था।

ओखला बर्ड सेंचुरी यमुना के ओखला बैराज में है। यह सेंचुरी उस जगह पर स्थित है जहाँ यमुना नदी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। असल में यहाँ बर्ड सेंचुरी के लिये बड़े लेक का निर्माण किया गया था। करीब 4 किलोमीटर में फैली यह सेंचुरी कूड़ा और बालू से भरा हुआ है।

राजघाट तालाबसंजय लेक पूर्व दिल्ली के त्रिलोकपुरी में स्थित है। इसका क्षेत्रफल करीब 1 किलोमीटर है और मूलतः बारिश के पानी से यह रिचार्ज होता है। दिल्ली का सीवेज भी इसमें गिरता है।

राज घाट के प्रांगण में स्थित तालाब महज 0.01 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और 4 मीटर गहरा है।

इन तीनों साइट्स से 1000-1000 मिलीलीटर पानी का सैम्पल इकट्ठा किया गया था, जिनमें जीव कण थे। शोध में हिस्सा लेनेवाली आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज जियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर सीमा मखिजा कहती हैं, ‘पानी में कई तरह के जीवाणु होते हैं। उनमें से ऐसे जीवाणुओं का चयन करना बेहद मुश्किल था, जो मानव की तरह मल्टी सेल्युलर हो। लेकिन, विशेषज्ञों की मदद से बैक्टीरिया की पहचान कर ली गई।’ उनका कहना है, ‘इससे फायदा यह होता है कि ऐसे जीवाणुओं पर शोध का जो परिणाम निकलता है, वह मानव पर भी लागू होता है।’

उल्लेखनीय है कि यह शोध 2012 में शुरू किया गया था। सीमा मखिजा आगे कहती हैं, ‘शोध में सामने आये तथ्य से साफ है कि इन जीव कणों के शरीर में कॉपर, जिंक समेत दूसरे तरह के तत्त्व जा रहे हैं। लम्बे समय तक अगर ये जीव इन जहरीले तत्वों का सेवन करते रहते हैं तो इन जीव कणों को नुकसान होगा और इसका व्यापक असर पड़ेगा।’

भूजल के रिचार्ज में जलाशयों का महत्त्वपूर्ण रोल है। अतएव जलाशयों में उपलब्ध ये जहरीले तत्व भूगर्भ में चले जाएगे, तो भूजल भी प्रदूषित हो जाएगा और इससे साफ पेयजल की भी किल्लत बढ़ जाएगी।

यहाँ यह भी बता दें कि ये बैक्टीरिया कण पानी को साफ रखने में मदद करते हैं। यही नहीं, ये सीवेज को भी प्राकृतिक तरीके से ट्रीट करने की क्षमता रखते हैं। पश्चिम बंगाल में स्थित ईस्ट कोलकाता वेटलैंड में कोलकाता शहर से निकलने वाले हजारों गैलन गन्दे पानी का प्राकृतिक तौर पर ट्रीटमेंट ये बैक्टीरिया ही करते हैं। ईस्ट कोलकाता वेटलैंड्स 125 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस वेटलैंड्स में कोलकाता शहर से रोज निकलने वाले 750 मिलियन लीटर गन्दे पानी का परिशोधन प्राकृतिक तरीके से हो जाता है। परिशोधन होने के बाद इस पानी का इस्तेमाल खेतों में भी किया जाता है और मछली के भोजन के काम भी आता है।

चुनांचे शोध में सामने आये तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि दिल्ली के इन जलाशयों (शोध में जिन जलाशयों से पानी का संग्रह किया गया) में रहने वाले बैक्टीरिया जहरीले तत्वों की चपेट में आ चुके हैं। ये तो बात हुई इस शोध की, लेकिन इससे यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि जिन जलाशयों के बैक्टीरिया पर शोध हुआ, उन जलाशयों में ही गन्दगी है और दूसरे जलाशयों (जिनमें मौजूद बैक्टीरिया पर शोध नहीं हुआ है) में ये जहरीले तत्व नहीं है और वहाँ के बैक्टीरिया सुरक्षित हैं।

पिछले 4-5 वर्षों में हुए तमाम शोधों में जो तथ्य सामने आये हैं, वे पानी में प्रदूषण के मामले में दिल्ली की बद तस्वीर ही पेश करते हैं। अवैध तरीके से बनी जल परिशोधन फैक्टरियों से लेकर दूसरी फैक्टरियों से निकलने वाला कचरा, दिल्ली शहर से निकलने वाला कूड़ा शहर के जलाशयों की सूरत बिगाड़ रहा है।

वर्ष 2014 में डेली मेल में छपी एक खबर में बताया गया था कि दिल्ली में कुल 611 जलाशयों में से 274 जलाशय सूख चुके हैं और 337 जलाशय बुरी हालत में हैं। उक्त खबर में हौज खास, भलास्वा, नीला हौज समेत कई जलाशयों का उदाहरण देते हुए बताया गया था कि किस तरह आधा दर्जन से अधिक जलाशयों को डम्पिंग ग्राउंड में तब्दील कर दिया गया है।

दिल्ली के तालाबों को लेकर काम करने वाले पर्यावरणविद व नेचुरल हेरिटेज फर्स्ट के कनवेनर दीवान सिंह इस सम्बन्ध में कहते हैं, ‘दिल्ली की अवैध फैक्टरियों से जो गन्दगी निकलती है, उन्हें यमुना में फेंका जाता है और यहाँ के जलाशयों में गन्दा पानी और कचरा गिराया जाता है। सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है।’ दीवान सिंह ने कहा, ‘दिल्ली में जो भी तालाब हैं वे या तो सूख चुके हैं या फिर गन्दे हैं। दिल्ली में जितने तालाब थे उनमें से 60 प्रतिशत सूख चुके हैं और 30 फीसद तालाब गन्दे हैं। तालाबों को लेकर कई बार नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने आदेश भी जारी किया, लेकिन सरकार ने इस आदेश के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया और नतीजा सिफर ही रहा।’

ओखला बर्ड सेंचुरीउधर, दिल्ली सरकार की वेबसाइट में जो सूचनाएँ उपलब्ध हैं, उनके अनुसार पूरी दिल्ली में एक सौ से भी अधिक तालाब गन्दे हैं। उक्त वेबसाइट में तालाबों की स्थिति, उनका क्षेत्रफल व तालाबों का आधिकारिक दौरा किये जाने का भी जिक्र है। वेबसाइट में उपलब्ध तथ्यों के अनुसार तालाबों का सर्वेक्षण वर्ष 2010 से पहले किया गया था और सर्वेक्षण के आधार पर गन्दे तालाबों की सूची तैयार की गई थी। दिल्ली सरकार की इस वेबसाइट को आखिरी बार वर्ष 2016 में अपडेट किया गया है।

तालाब भूजल को रिचार्ज तो करता है लेकिन पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने में भी इसकी बड़ी भूमिका है। शोधों के अनुसार तालाब में प्रदूषण फैलाने वाले कई जहरीले तत्वों को सोख लेने की अकूत क्षमता है।

इंटरेशनल रिसर्च जर्नल ‘करेंट वर्ल्ड एनवायरमेंट’ में छपे एक शोध के अनुसार तालाब व जलाशय जल संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये जीवमण्डल की वैश्विक प्रक्रिया और जैवविविधता को बनाए रखने में भी कारगर होते हैं। शोध में कहा गया है कि 500 वर्गमीटर का तालाब एक साल में 1000 किलोग्राम कार्बन सोख सकता है। यही नहीं, जलाशय सतही पानी से नाइट्रोजन जैसी गन्दगी निकालने में भी मददगार हैं और तापमान तथा आर्द्रता को भी नियंत्रित रखते हैं।

टॉक्सिक लिंक नाम के एनजीओ के डायरेक्टर रवि अग्रवाल के अनुसार, जलाशय प्राकृतिक जलचक्र का हिस्सा हैं और पूरा पारिस्थितिक तंत्र इस पर निर्भर है। अगर जलाशय बर्बाद हो जाये, तो जल चक्र टूट जाएगा।

जलाशयों के फायदों के मद्देनजर यह जरूरी है कि उन्हें सुरक्षित और संरक्षित किया जाये, ताकि पेयजल की समस्या का भी निबटारा हो सके, पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके और जलचक्र भी बना रहे।


TAGS

Images for toxic water in delhi, How did the Yamuna river get polluted?, Where does Yamuna river flow?, Which is the cleanest river in the India?, What is the most polluted river in the world?, Who is Yamuna's brother?, Why is river Yamuna getting polluted?, Which rivers flow in Kurukshetra?, What is Ganga called in Bangladesh?, Which is the most polluted river in India?, What is the cleanest river in the world?, Which is the dirtiest river in the world?, What are the 10 most polluted rivers in the world?, Who is the sister of Yama?, Which is the largest tributary of the Ganga?, Where does the Ganga and Yamuna meet?, What is the meaning of Kurukshetra?, What is the pin code of Kurukshetra?, How dirty is the Ganges River?, Who is the largest river in India?, What is the main cause of water pollution in India?, What causes foam in the river?, What is the clearest ocean in the world?, What lake in New Zealand has the clearest water in the world?, What country has the most polluted water?, Why is the River Thames so polluted?, Which is the most polluted city in the world?, What is the most polluted lake in the world?, yamuna river pollution causes, yamuna river pollution facts, yamuna river cleaning project, yamuna river pollution effects, yamuna river pollution pdf, pollution in yamuna river and its impact, impact of pollution of yamuna river on environment, measures to control pollution in yamuna river, What is the main cause of water pollution in India?, Why is water polluted?, How Yamuna river is polluted?, What is water pollution in India?, How the water is polluted?, How can we control the water pollution?, Why is India's water polluted?, Why water pollution is bad?, How is the Yamuna river polluted?, Who is Yamuna's brother?, How water pollution is caused?, How is the pollution in India?, Why water is polluted?, What is the most common cause of water pollution?, How we can stop water pollution?, How can we help stop pollution?, Which is the most polluted river in India?, How much of Earth's water is polluted?, How does dirty water affect people's health?, What would happen if you drink contaminated water?, What are the 10 most polluted rivers in the world?, Which is the cleanest river in the India?, Is Yami Gautam is married?, Who is the son of Yama?, How are humans polluting the water?, What are the effects of water pollution on the environment?, What percent of air pollution is caused by cars?, What are the three main types of air pollution?, soil pollution in delhi, pollution in delhi essay, causes of water pollution in delhi, effects of air pollution in delhi, delhi pollution wikipedia, steps taken to reduce air pollution in delhi, land pollution in delhi, environmental issues in delhi, soil pollution in delhi, causes of water pollution in delhi, land pollution in delhi, noise pollution in delhi, delhi water pollution, effects of air pollution in delhi, air pollutants in delhi, air pollution in delhi essay, lake pollution in delhi, led pollution in delhi, nickel pollution in delhi, pollution in delhi essay in english, air pollutants in delhi, air pollution in delhi short essay, effects of air pollution in delhi, air pollution in delhi wikipedia, pollution in delhi statistics, steps taken to reduce air pollution in delhi, case study on air pollution in delhi, cadmium pollution in delhi, heavy metal pollution in india, status of heavy metal pollution in india, heavy metal contaminated sites in india, heavy metal toxicity in india, heavy metal contamination in groundwater in india, heavy metal pollution pdf, heavy metal pollution in water pdf, heavy metals in water pdf, copper pollution in delhi, zinc pollution in delhi, delhi pollution level, air quality index, new delhi water pollution.