दिल्ली की हवा पर एनजीटी की तलवार

Submitted by RuralWater on Sat, 11/11/2017 - 16:50


दिल्ली की जहरीली हुई हवादिल्ली की जहरीली हुई हवादिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की जानलेवा भयानकता को देखते हुए एक बार फिर सम-विषम कारें सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक सम और विषम नम्बर वाले निजी वाहन एक-एक दिन के अन्तराल से पाँच दिन चलाए जाएँगे, लेकिन इस घोषणा के होते ही राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस फैसले पर अजीबो-गरीब ढंग से रोक लगा दी। एनजीटी ने कहा है कि दिल्ली सरकार के इस आदेश पर वह प्रतिबन्ध तो नहीं लगा रहा है, लेकिन इस फॉर्मूले को उसकी अनुमति के बाद ही लागू किया जाये। अब इस द्विअर्थी इबारत का क्या अर्थ निकाला जाये?

एनजीटी की स्थापना बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिये की गई थी, बावजूद उसने यह विरोधाभासी आदेश क्यों दिया यह समझ से परे है। एनजीटी ने दिल्ली में हेलीकॉप्टर से पानी छिड़काव की सलाह भी दी है। लेकिन यह सुझाव खर्चीला होने के कारण अप्रासंगिक है। हालांकि दिल्ली सरकार ने फायर बिग्रेडों के जरिए पेड़ों की धुलाई शुरू कर दी है। जिससे पेड़ों की वायु प्रदूषण सोखने की क्षमता बढ़ जाये। लेकिन यह उपाय कितना कारगर साबित होगा, यह कालान्तर में पता चलेगा।

पिछले साल भी दिल्ली में सम-विषम फॉर्मूला लागू किया गया था। तब केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ऐसे कोई आँकड़े उपलब्ध नहीं हैं, जो यह साबित करे कि सम-विषम योजना लागू करने से वायु प्रदूषण नियंत्रित हुआ हो? दिल्ली सरकार के साथ संकट यह भी है कि जब भी वह प्रदूषण नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में पहल करती है तो दिल्ली के उपराज्यपाल आदेश में रोड़ा अटका देते हैं। ऐसे में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर सर्वोच्च न्यायालय भी यह दलील देता है कि उपराज्यपाल ही दिल्ली के संवैधानिक प्रमुख हैं। लिहाजा दिल्ली सरकार के लिये उनकी सहमति अनिवार्य है।

अब सवाल उठता है कि क्यों दिल्ली में वायु प्रदूषण की भयानकता के चलते 20 प्रतिशत रोगियों की वृद्धि एकाएक हो गई, तब उपराज्यपाल पर भी क्यों नहीं यह जिम्मेवारी डाली जाती कि वे इस समस्या के निदान की दिशा में पहल करें। यह तब और जरूरी हो जाता है जब किसी महानगर के नागरिकों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाये। सारे विद्यालय बन्द करने पड़ें। ऐसा अक्सर साम्प्रदायिक तनाव या युद्ध की स्थिति बनने पर होता है। लेकिन देश की राजधानी धुआँ-धुआँ हुई दिल्ली को प्रदूषित वायु के कहर बरप जाने के कारण झेलना पड़ रहा है। इसके फौरी कारण हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के खेत में फसलों के जलाए जा रहे अवशेष बताए जा रहे हैं।

डंठल जलाना वायु प्रदूषण की मूल समस्या से ध्यान भटकाना है। असली वजह बेतरतीब होता शहरीकरण और दिल्ली में बढ़ते वाहन हैं। इन वाहनों से निकले धुएँ की वजह से पहली बार पता चला है कि हम अपने पेड़-पौधों में कार्बन डाइऑक्साइड सोखने की क्षमता खो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक ताजा शोध से भी पता चला है कि वायु प्रदूषण के चलते दुनिया में 30 करोड़ बच्चों को जहरीली हवा में साँस लेनी पड़ रही है। इस स्थिति के चलते भारत में प्रति वर्ष 25 लाख लोगों की मौतें हो रही हैं। यही स्थिति बनी रही तो दिल्ली से लोग पलायन को मजबूर हो जाएँगे।

जाड़ों के शुरू होने से पहले और दीवाली के आसपास पिछले कई सालों से यही हालात पैदा हो रहे हैं। जागरुकता के तमाम विज्ञापन छपने के बावजूद न तो आतिशबाजी का इस्तेमाल कम हुआ और न ही पराली जलाने पर अंकुश लगा। पराली जलाने पर तो जुर्माना वसूलने तक की बात कही गई थी। लेकिन ठोस हकीकत तो यह है कि किसानों के पास पराली को जलाकर नष्ट करने के अलावा कोई दूसरा उपाय है ही नहीं।

यदि केन्द्र व राज्य सरकारें विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बजाय पराली से आधुनिक ईंधन, जैविक खाद और मवेशियों का आहार बनाने वाली मशीनें धान की ज्यादा पैदावार वाले क्षेत्रों में लगवा देतीं, तो कहीं ज्यादा बेहतर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में ठूँठ व कचरा नहीं जलाने की अपील की थी, लेकिन इस अव्यावहारिक नसीहत का कोई असर नहीं हुआ।

वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के नजरिए से पिछले साल राष्ट्रीय हरित पंचाट ने कई कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये थे। उनमें से बाहरी ट्रकों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की कोशिश की थी। निजी वाहनों के लिये प्रायोगिक तौर पर एक दिन सम और दूसरे दिन विषम कारें चलाने की योजना लागू की गई। ज्यादा डीजल खाने वाली नई कारों के पंजीयन पर आंशिक रोक लगाई गई थी।

प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों के खिलाफ भी सख्ती बरतने की बात कही गई थी। दस साल पुरानी कारों को सड़कों से हटाने के निर्देश दिये गए। लेकिन परिणाम शून्य रहा। यहाँ तक की वाहनों के बेवजह इस्तेमाल की आदत पर भी अंकुश लगाना सम्भव नहीं हो सका। मसलन बीमारी को जान लेने के बाद भी हम उसका इलाज नहीं कर पा रहे हैं। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँचने की यही सबसे बड़ी विडम्बना है। लिहाजा ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन लगातार वायुमण्डल में बढ़ रहा है।

अब तक तो यह माना जाता रहा था कि वाहनों और फसलों के अवशेषों को जलाने से उत्पन्न होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका रहती है। पेड़ अपना भोजन ग्रहण करने की प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। यह बात सच भी है, मगर अब पहली बार देश और दुनिया में यह तथ्य सामने आया है कि बढ़ता प्रदूषण पेड़-पौधों में कार्बन सोखने की क्षमता घटा रहा है। बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिकीकरण के लिये जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है, इस कारण भी पेड़ों की प्रकृति में बदलाव आया है। शहरों को हाईटेक एवं स्मार्ट बनाने की पहल भी कहर ढाने वाली है।

वाहनों की अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में पेड़ों में कार्बन सोखने की क्षमता 36.75 फीसदी कम पाई गई है। यह तथ्य देहरादून स्थित वन अनुसन्धान संस्थान के ताजा शोध से सामने आया है। संस्थान के जलवायु परिवर्तन व वन आकलन प्रभाव विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हुकूम सिंह ने ‘फोटो सिंथेसिस एनालाइजर’ से कार्बन सोखने की स्थिति का पता लगाया गया है। लैगेस्ट्रोमिया स्पेसियोसा नाम के पौधे पर यह अध्ययन किया गया। इसके लिये हरियाली से घिरे वन अनुसन्धान संस्थान और वाहनों की अधिक आवाजाही वाली देहरादून की चकराता रोड का चयन किया गया है। बाद में इन नतीजों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद उपरोक्त स्थिति सामने आई।

संस्थान के परिसर में पौधों में कार्बन सोखने की क्षमता 9.96 माइक्रो प्रति वर्गमीटर प्रति सेकेंड पाई गई। जबकि चकराता मार्ग पर पौधों में यह दर महज 6.3 रही। इसके कारणों की पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि पौधों की पत्तियाँ प्रदूषण से ढँक गईं। इस हालत में पत्तियों के वह छिद्र अत्यधिक बन्द पाये गए।, जिनके माध्यम से पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण (फोटोसिंथेसिस) की क्रिया कर कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं। छिद्रों को खोलने के लिये पौधे से भीतर से दबाव भी डालते हैं।

दबाव का यह उल्लंघन का ग्राफ भी वन परिसर के पौधों की तुलना में चकराता मार्ग के पौधों में तीन गुना अधिक रिकॉर्ड किया गया। यह अध्ययन संकेत दे रहा है कि इंसान ही नहीं प्रदूषित वायु से पेड़-पौधे भी बीमार होने लग गए हैं। इसलिये जिस तरह पर्यावरण पर चौतरफा मार पड़ रही है, उसे सुधारने के लिये भी चहुँमुखी प्रयास करने होंगे। हर समस्या को लेकर व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने या फिर जनहित याचिका न्यायालय के दिशा-निर्देशों से भी कोई कारगार परिणाम निकलने वाले नहीं है।

 

 

 

TAGS

which tree absorbs the most co2, how much co2 does grass absorb, how much co2 does a plant absorb, how much co2 can be absorbed by an average sized tree in one year?, how much co2 does an acre of trees absorb, plants with high co2 absorption, how many trees to offset 1 ton of co2, tree co2 absorption rate, photosynthesis for kids, photosynthesis process step by step, photosynthesis cycle in hindi, Carbon dioxide absorption of trees in hindi, photosynthesis chemical equation in hindi, photosynthesis diagram in hindi, photosynthesis formula in hindi, photosynthesis facts in hindi, photosynthesis reaction in hindi, What is the process of photosynthesis?, What is a photosynthesis in biology?, What are the stages of photosynthesis?, How do you explain photosynthesis?, What does photosynthesis?, What is the chemical formula of photosynthesis?, How does it work photosynthesis?, What is photosynthesis explain?, What are the two main stages of photosynthesis?, Where does the light independent reactions take place?, What is the definition of photosynthesis for kids?, What is photosynthesis in plants for kids?, What is a synonym for the word photosynthesis?, What is the chemical reaction of photosynthesis?, How do plants use glucose for transport?, What is the chemical formula for respiration?, What is the cycle of photosynthesis in plants?, What is an example of a photosynthesis?, What are the product of photosynthesis?, What is the use of starch in plants?, Which part of the chloroplast does each stage of photosynthesis occur?, What happens to the water in the light reaction?, What is used in the Calvin cycle?, How is ATP used in the light independent reaction?, What is the chemical equation for photosynthesis?, What is photosynthesis and respiration?, How do plants make their own food?, What is the formula of respiration?, How many pounds of carbon dioxide does a tree absorb?, How much carbon dioxide does an acre of trees absorb?, What type of trees absorb the most carbon dioxide?, Do plants reduce carbon dioxide?, What plants absorb carbon dioxide?, How much carbon dioxide is absorbed by grass?, Do Trees absorb carbon dioxide?, How much carbon dioxide is emitted from cars?, What kind of plants are good for the environment?, What is a synthetic tree?, How do trees help reduce carbon dioxide?, How much carbon is offset by planting a tree?, How do plants absorb carbon dioxide and release oxygen?, How do plants take in carbon dioxide?, Do we get oxygen from grass?, How much oxygen does an acre of trees produce?, What are some of the uses of trees?, Why it is important to plant trees?, How much carbon dioxide is produced by burning a gallon of diesel?, What is the average co2 emissions for a car?, Which plants to keep in home?, Which plants produce oxygen at night?, How does an artificial tree work?, What is captured air?, How do trees help with global warming?, How does a tree affect the atmosphere?, How many trees are grown each year?, What are carbon offsets?, NGT strict on Delhi air pollution.