दर्रा (Pass or gap)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 15:22
किसी पर्वत श्रेणी में स्थित अनुप्रस्थ संकीर्ण द्रोणी या निचला भाग जिससे होकर स्थलमार्ग जाता है। पर्वत श्रेणी के दोनों पार्श्वों पर क्रियाशील नदियों या हिमनदी के शीर्ष अपरदन द्वारा उच्चवर्ती भाग कट कर काफी नीचा हो जाते हैं जिससे दर्रा की उत्पत्ति होती है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य सफेदकोह से गुजरने वाला खैबर दर्रा तथा इटली एवं स्विटजरलैंड के मध्य आल्पस पर्वत पर स्थित सिमप्लोन दर्रा इसके विशिष्ट उदाहरण हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -