एयरेशन (Lake aeration)

Submitted by admin on Tue, 02/17/2009 - 09:12
वायु संचारण

“एयरेशन” तकनीक से तालाबों और झीलों का ऑक्सीजन स्तर बढ़ायें…


कहावत है कि “रुका हुआ पानी जल्दी गन्दा हो जाता है, बहता हुआ पानी हमेशा साफ़ रहता है…” हालांकि यह कहावत जीवन के व्यवहार, ज्ञान और क्रियाकलापों पर आधारित है, लेकिन बुजुर्गों ने भी अपने पानी के अनुभवों को जिन्दगी से जोड़कर यह कहावत बनाई है। सही भी है, हमने अक्सर देखा है कि तालाब या झीलें जल्दी प्रदूषित हो जाते हैं, उनमें काई जम जाती है, उनका पानी हरा हो जाता है, जबकि बहती हुई नदियों के साथ ऐसा नहीं होता, ऐसा क्यों? इस क्यों का जवाब है कि बहते और गतिमान पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भरपूर होती है और यह पानी को स्वच्छ रखने में मददगार होती है। अब सवाल उठता है कि तालाब या झील के रूके हुए पानी को कैसे गतिमान बनाया जाये, इसका जवाब है “पॉण्ड एयरेशन” या “लेक एयरेशन” तकनीक अपनाना।

“एयरेशन” एक ऐसी पद्धति है जिसके द्वारा रुके हुए पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जाती है। पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीव और ऑक्सीजन पर पलने वाले बैक्टीरिया जो रुके हुए पानी की तलहटी में रहते हैं, के कारण झील के पानी में कुछ समय के बाद ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आने लगती है। इसका एक प्रमुख कारण उस झील या तालाब के आसपास रहने वाले मानवों की प्रदूषित करने वाली गतिविधियाँ, जिसके कारण गन्दगी और कचरा तालाब में जमा होता जाता है और उसके पानी में ऑक्सीजन की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जाती है। “एयरेशन” तकनीक के द्वारा झील की तलहटी में हवा का तेज प्रवाह किया जाता है अथवा पानी की सतह पर तेज और बड़े फ़व्वारे लगाये जाते हैं, जिसके कारण पानी में बुलबुले उठते हैं और पानी में ऑक्सीजन का स्तर तेजी से बढ़ता है। इसके कारण ऊपरी वातावरण की ऑक्सीजन पानी में घुलने लगती है और तलहटी में जमे सूक्ष्म जीवों के लिये खतरनाक हो चुके पानी की जगह लेता है, इस तरह इस पानी का शुद्धिकरण किया जाता है।

“घुलनशील ऑक्सीजन” (Dissolved Oxygen) पानी को साफ़ रखने का एक महत्वपूर्ण घटक है, यह न सिर्फ़ मछलियों के लिये जरूरी है, बल्कि अन्य जीवों के लिये भी बेहद जरूरी है और इसी के कारण पानी साफ़ रहता है। कई लोगों ने कई बार प्रदूषित नदियों के किनारे मछलियों को मरे हुए देखा होगा, इसका एकमात्र कारण उस पानी में प्रदूषण की मात्रा हद से ज्यादा होने और पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होना ही है। हममें से लगभग सभी ने कई घरों में रखे हुए छोटे-छोटे “मछलीघरों” को अवश्य देखा होगा, और उसमें सतत पानी के बुलबुले छोड़ने हेतु मोटर भी देखी होगी, ठीक यही तकनीक तालाबों और झीलों में भी अपनाने की आवश्यकता है, पानी की तलहटी में छोड़ी गई हवा के कारण जो बुलबुले पानी की सतह तक आते हैं वे घर्षण के कारण पानी में ऑक्सीजन घोलते जाते हैं और हानिकारक गैसों को बाहर निकालते जाते हैं, जिससे पानी लगातार साफ़ होता रहता है।

झीलों को प्रदूषण मुक्त करने का यह तरीका सबसे ज्यादा हानिरहित है। बड़े-बड़े तालाबों और झीलों में फ़व्वारे लगाने और “एयरेशन तकनीक” अपनाने की जरूरत है।

स्रोत – विकीपीडिया/ अनुवाद – सुरेश चिपलूनकर

Lake aeration


From Wikipedia, the free encyclopedia Pond aeration or lake aeration is the process of increasing the oxygen saturation of the water. This is often required in ponds that suffer from anoxic conditions, usually caused by adjacent human activities. This can be achieved through the infusion of air into the bottom of the pond or lake or by surface agitation from a fountain or spray-like device to allow for oxygen exchange at the surface and the release of noxious gasses.

Dissolved oxygen (DO) is a major contributor to water quality. Not only do fish and other aquatic animals need it, but oxygen breathing aerobic bacteria decompose organic matter. Pond bottoms of organic soils demand larger amounts of oxygen. When oxygen concentrations become low, anoxic conditions may develop which can decrease the pond's ability to support life.

Aeration speeds up this process of oxidizing organic and mineral pollution. In fact, if there is sufficient aeration, the fish will be able to survive, where before they suddenly died. By pumping compressed air out to the bottom of a pond or lake with the use of a diffuser, the rising air bubbles and the friction caused in the water will bring bottom water to the surface where it is exposed to the atmosphere. Large volumes of water thus release noxious gases to the atmosphere, water picks up oxygen while circulating at the surface.[citation needed]

Natural bacteria are stimulated by aeration and circulation and they will feed on muck, organics and the food that normally feeds algae blooms or aquatic plants growth. Using aeration and bacteria is often a safe and sound form of pollution removal.

Fountains aerate the lakes.Fountains aerate the lakes.

Fountains aerate the lakes.

[edit]Aerator

Different devices used for aeration are called aerators. Sometimes called as pond aerator or lake aerator. Some methods used are:
 Fountains
 Air injection(diffuser) using Air compressor.[1]
 Windmill aerators[2]