गांधी जयंती से स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान

Submitted by Hindi on Sun, 09/28/2014 - 12:31
Source
कल्पतरु एक्सप्रेस, 28 सितंबर 2014
डीआईओएस ने समस्त विद्यालय प्रधानाचार्यों को स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देशमथुरा। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर गांधी जयंती से विद्यालयों में स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने जनपद के समस्त विद्यालयों प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के दिन विद्यालयों में स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान संचालित किया जाए।

श्री दुबे ने बताया कि प्रधानाचार्य विद्यालयों में इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा स्थल पर बच्चों द्वारा स्वच्छता के संबंध में वार्ता कराई जाएगी। विशेषकर महात्मा गांधी के सफाई एवं स्वच्छता संबंधी विचारों को प्रमुखता दी जाएगी। कक्षा कक्ष पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। विद्यालय में यदि कोई प्रतिमा-मूर्ति स्थापित है तो उसकी सफाई की जाए। शौचालय एवं पेयजल स्थान की सफाई कराई जाए। विद्यालय में यदि रसोई है तो रसोई एवं भंडार कक्ष की सफाई की जाए। विद्यालय की वाटिका की सफाई तथा उसका रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय का वार्षिक अनुरक्षण करते हुए रंगाई-पुताई कराई जाए। विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए।

मथुरा स्वच्छ विद्यालय अभियान


31 अक्टूबर 2014 के बाद भी 15 अगस्त 2015 तक संचालित कराया जाए, जिसके अंतर्गत फिल्म-शो साफ-सफाई से संबंधित आदर्श गतिविधियां, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं, रोल प्ले इत्यादि जिनमें स्वच्छता संबंधी अच्छे संदेश हो से संबंधित गतिविधियां आयोजित कराई जाएं।