गोलाश्म या बोल्डर (Boulder)

Submitted by Hindi on Fri, 01/01/2010 - 14:37
कठोर शैल या पत्थर के गोलाकार टुकड़े जो किसी नदी, हिमनद या सागर के जल प्रवाह के साथ लुढ़कते रहने तथा परस्पर टकराते रहने के परिणामस्वरूप निर्मित होते हैं। यह बटिया (cobble) से बड़े आकार का होता है। इसका व्यास सामान्यतः 20 या 25 सेमी. से अधिक होता है।