गुंफित सरिता/नदी (Braided stream/river)

Submitted by Hindi on Mon, 05/02/2011 - 11:26
एक ही नदी या सरिता से उत्पन्न होने वाली लघु, उथली तथा संग्रथित (interlaced) सरिताओं का जाल। नदी के मुहाने के निकट भूमि का ढाल अत्यंत मंद होने पर बड़ी मात्रा में मलवे का जमाव होता रहता है जिससे डेल्टा का निर्माण होता है। इस डेल्टाई भाग में नदी का जल कई शाखाओं एवं उपशाखाओं (जल वितरिकाओं) में विभिक्त हो जाता है। ये जल वितरिकाएं आगे पुनः कई बार मिल जाती हैं और पृथक् होती हैं। इस प्रकार छोटी-छोटी सरिताएं एक-दूसरे से गुथी हुई होती हैं और उथली होती हैं। प्रायः चापाकार डेल्टा में गुंफित सरिताओं का विकास अधिक होता है।

अन्य स्रोतों से

Braided stream in Hindi ( गुंफित सरिता)


वह सरिता जिससे अनेक ऐसी छोटी-छोटी संग्रथित सरितांए एक जाल के रूप में ब्युत्पन्न हो चुकी है और जिनका निर्माण मूल सरिता के निक्षेपण (deposition) एवं जलाभाव के परिणामस्वरूप हुआ है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -