घनत्व धारा (Density current)

Submitted by Hindi on Sat, 01/02/2010 - 17:00
जल के घनत्व में अंतर के परिणामस्वरूप उत्पन्न महासागरीय धारा। ठंडा तथा खारे जल का घनत्व अधिक और गर्म एवं कम खारे जल का घनत्व अपेक्षाकृत् कम होता है। अधिक घनत्व वाला (भारी) जल नीचे बैठता है जिससे सागर तल अपेक्षाकृत् नीचा रहता है। अतः अधिक घनत्व वाले सागर की ओर कम घनत्व वाले सागर की ओर से सतह पर धाराएँ उत्पन्न होती है इस प्रकार उत्पन्न धारा को घनत्व धारा कहते हैं।