हिमोढ़, मोरेनः
हिमनद (glacier) द्वारा परिवाहित तथा निक्षेपित विभिन्न प्रमापों के अवसाद का संचय। हिमनद हिमोढ़ - (पुं.) (तत्.) - हिमनद के प्रवाह से निक्षेपित अवसादों का संचय। पर्या. हिमोढ मोरेन
हिमनद द्वारा अपने साथ बहाकर लाये गये शैल पदार्थ या मलवा जिनका निक्षेप घाटी के विभिन्न भागों में होता है। इन शैल पदार्थों के निक्षेप को भी हिमोढ़ कहते हैं। हिमोढ़ में गोलाश्म, छोटे-छोटे शैलखंड, बजरी, रेत, मृत्तिका आदि विभिन्न पदार्थ पाये जाते हैं जिनमें शैलखंड प्रायः नुकीले होते हैं। हिमोढ़ प्रायः लम्बे कटक के रूप में संचित होते हैं जिन्हें स्थिति के अनुसार कई श्रेणियों में विभक्त किया जाता है जैसे पार्श्विक हिमोढ़, मध्यस्थ हिमोढ़, तलस्थ या तलीय हिमोढ़, अंतस्थ हिमोढ़ आदि। जब हिमनद के किनारों पर हिमोढ़ का निक्षेप लम्बे एवं संकीर्ण कटक के रूप होता है उसे पार्श्विक या पार्श्वीय हिमोढ़ (lateral moraine) कहते हैं। परस्पर मिलने वाले दो हिमनदों के मध्य भीतरी पार्श्विक हिमोढ़ों के मिलने से मध्यस्थ हिमोढ़ (medial moraine) का रचना होती है। हिमनद की तली पर एकत्रित होने वाले शैल पदार्थों को तलस्थ हिमोढ़ (ground moraine) कहा जाता है। जब हिमनद का अंतिम (छोर) भाग पिघलता है उसके साथ मिश्रित मलवा का निक्षेप हिमनद के अग्र (अंतिम) भाग में होने लगता है जिसकी आकृति घोड़े की नाल अथवा अर्द्धचंद्राकार कटक के रूप में होती है, इसे अंतस्थ या अग्रांतस्थ हिमोढ़ (terminal moraine) कहते हैं। किसी हिमोढ़ के संघटक पदार्थ जल द्वारा बहाकर लाये गये पदार्थों (जलोढ़) से भिन्न होते हैं।