उल्का (Meteor)

Submitted by admin on Tue, 12/29/2009 - 14:07
मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार उल्का में वर्षा,हिमपात,ओले, धुंध कोहरा, पवन के साथ उड़ने वाले धूल कण,रेत बर्फ सुई (आइस नीडल), सागर की लहरों से उठने वाली फुहारें तथा मरिचिका, आभामंडल, ग्लोरी, कोरोना, और तडित्, ध्रुवीय ज्योति, सैंट एल्मो की अग्नि आदि भी शामिल होती है।