घट-घाट

Submitted by Hindi on Sat, 06/11/2011 - 09:38
प्यास
घाट गढ़ने के काम आती है
और पानी
घट गढ़ने के

पता नहीं पहले-पहल
घट से घाट बना
या घट बनने में
घाट की रही मदद

हम तो घट
और घाट की आपसदारी के कायल हैं
जिनसे ही चलता है
हमारी प्यास और पानी का
जीवन-प्रवाह
अथोर-अथाह!!