हरी खाद (Green manure)

Submitted by Hindi on Tue, 05/17/2011 - 12:36
हरे पौधों को मिट्टी में सड़ाकर बनायी गयी जैव खाद जो पर्याप्त नाइट्रोजन युक्त होती है। सामान्यतः किसी हरी फसल को जोत कर मिट्टी में मिला दिया जाता है जो सड़कर मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि करती है। सनई, ढैंचा, मूँग, उड़द, लोबिया आदि फसलों को मिट्टी में सड़ाकर हरी खाद बनायी जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -