जल के लिए बजट 2020

Submitted by Shivendra on Mon, 02/10/2020 - 09:57

"जल है तो कल है", अब इस विचार पर कार्य करने का समय आ गया है अगर अब मानव आने वाले भविष्य के बारे में नहीं सोचेगा तो जिस तरह उद्योगीकरण  और शहरीकरण दिन ब दिन विकसित हो रहा है। वह मानव के लिए अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। उद्योगीकरण और शहरीकरण की वजह से जो धरती को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से भूजल स्तर कम हो रहा हैं।