जलमंडल (Hydrosphere Definition in Hindi)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 10:25

जलमंडल (Hydrosphere Definition in Hindi)  1. पृथ्वी के ऊपर स्थित समस्त जलीय भाग जो स्थलमंडल और वायुमंडल से भिन्न होता है। इसके अंतर्गत मुख्यतः सागरों, झीलों, नदियों, हिमचादरों आदि के रूप में स्थित जलीय भाग सम्मिलित होता है। इसके अतिरिक्त वायुमंडल में स्थित जल (जल वाष्प) तथा भूमिगत जल अथवा भूतल के नीचे शैलों में स्थित जल को भी इसके अंतर्गत सम्मिलित किया जाता है।


जलमंडल (Hydrosphere Definition in Hindi)  2. जलमंडल - (पुं.) (तत्.) - शा.अर्थ जल का घेरा। भू. भू-पृष्‍ठ पर समुद्रों, झीलों, जलाशयों, नदियों आदि के रूप में प्राप्‍त समस्त जलराशि। hydrosphere