जलतोड़ या हिमतोड़ (Debacle)

Submitted by Hindi on Wed, 05/04/2011 - 14:18
शीत कटिबंध में बसंत तथा ग्रीष्म ऋतु में नदी जल की सतह पर उत्पन्न हिम का विखंडन। यह शब्द मुख्यतः साइबेरिया तथा उत्तरी अमेरिका की बड़ी नदियों के संदर्भ में प्रयुक्त होता है। यह क्रिया ध्रुवों की ओर क्रमशः देरी से होती है। हिमतोड़ की घटना दक्षिणी साइबेरिया में लगभग मध्य मार्च में होने लगती है किन्तु धुर उत्तरी साइबेरिया में यह जून के पहले सामान्यतः नहीं होती है। हिमतोड़ क्रिया की अवधि सामान्यतः दो से छः सप्ताह तक होती है। इस अवधि में नदी में जल की मात्रा में वृद्धि हो जाती है और वह अपने तटों को पार करके बहने लगती है जिससे निकटवर्ती भूमि जलमग्न हो जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -