क्षारीय क्षेत्र या मैदान (Alkali flat)

Submitted by Hindi on Sat, 04/30/2011 - 12:26
शुष्क प्रदेशों में तीव्र वाष्पीकरण द्वारा किसी जलाशय (झील आदि) के सूख जाने पर निर्मित समतल भूमि जिसके ऊपर क्षार लवणों की परत पायी जाती है। इसमें क्षार लवण की बहुलता होती है। भारी वर्षा के पश्चात् यह क्षेत्र उथली तथा कीचड़युक्त झील के रूप में परिवर्तित हो जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -