मीडिया फैलोशिप
समाज और देश के विकास में मीडिया की भूमिका और अपेक्षाओं को रेखांकित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ के महान पत्रकारों की स्मृति में स्थापित मीडिया फैलोशिप 2011-12 के लिए अर्हताधारी शोधार्थियों एवं मीडिया प्रोफेशनल्स से आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित है-
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी फैलोशिप
मीडिया से जुड़े राष्ट्रीय विषय पर
हरि ठाकुर फैलोशिप
छत्तीसगढ़ राज्य के विकास से जुड़े किसी विषय पर
स्वराज प्रसाद त्रिवेदी फैलोशिप
ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े किसी विषय पर
उपरोक्त तीनों फैलोशिप एक वर्ष की अवधि के लिए है, तथा प्रत्येक में एक लाख रुपये की राशि अध्येताओं को प्रदान की जाएगी। विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय अथवा वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
कुलसचिव
Website:- ,
Contact: Kathadih, Raipur 492013 Tel:- 0771-6499184