लवणोद्भिद् (Halophyte)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 15:52
वह पादप जो लवणयुक्त (खारी) मिट्टी में विकसित हो सकता है। इसमें खारेपन को सहने की क्षमता पायी जाती है अतः यह लवणकच्छ, लवण मरुस्थल अथवा सागर तटीय लोनी मिट्टी में विकसित होता है।

अन्य स्रोतों से

Halophyte in Hindi (लवणमृदोद्भिद)


एक प्रकार का पादप जो लवण-संसेचित-मृदा (salt impregnated soil) में विकसित होता है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -