Lode (vein) in Hindi (लोड)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 12:42

शिरानिक्षेप, लोडः
आमतौर पर इस शब्द का प्रयोग ऐसे पश्चजात खनिज-निक्षेपों के लिए होता है जिनकी मोटाई, गहराई और लम्बाई की अपेक्षा कम होती है। इसे “शिरा” का समानार्थी भी कहा जा सकता है।

अन्य स्रोतों से
1. साधारणतया तटबंधित एक कृत्रिम प्रणाल अथवा जलमार्ग।

2. एक खनिज शिरा अथवा लौह अयस्क (Iron ore) की पास-पास समानांतर शिराएँ।