मध्य प्रदेश में बोई जाने वाली देशी विपुल उत्पादक धान की किस्में व उनकी पहचान के लक्षण

Submitted by editorial on Fri, 09/14/2018 - 16:56
Source
हमारी धान सम्पदा (पुस्तक), कृषि संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल

अधिक पैदावार वाली धान की एक किस्मअधिक पैदावार वाली धान की एक किस्म सन 1972 में रायपुर में आयोजित द्वितीय धान परिसंवाद (Paddy Seminar) के समय यह बात स्वीकार कर ली गई थी कि धान की किस्में जो 15 क्विंटल (20 बोरे अथवा 40 मन) और इससे अधिक उत्पादन प्रति एकड़ देती हैं, को विपुल उत्पादक किस्में मान्य किया जाना चाहिए। इसी सिफारिश के आधार पर स्वयं कृषकों द्वारा उनके ही वातावरण से उत्पादित कुल अभी तक 5368 देशी धान की किस्में, विभिन्न क्षेत्रों से भेजी गयी, उत्पादन के आधार पर किस्मों का वर्गीकरण किया गया तो कृषकों द्वारा बुनियादी भूमि की उर्वरा शक्ति के अंतर्गत उत्पादित 447 किस्में 20 बोरे या उससे अधिक (3705 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर) उत्पादन देने वाली प्रमाणित हुई। यह कुल खेती की जाने वाली किस्मों की 8.32 प्रतिशत है। ये किस्में इक्का दुक्का क्षेत्रों में (Isolated localities) अथवा व्यक्तिगत किसानों के यहाँ तक ही अदृश्य (Un-noticed) एवं उपेक्षित (Un-recognised) रूप से बंदी अथवा सीमित रही। इस बंदी ग्रहित उत्पादन शक्ति (Lockedup production force) को मुक्त करके उसका प्रसार करना ही होगा।

यह सत्य है कि कृषक इस प्रकार के समुदाय की विपुल उत्पादन देने वाली किस्मों को मान्य करेंगे जैसे- सफरी-16, क्रास-116, पंडरीलुचई एवं लालू-14 को भी हमारे प्रसार कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। तुरंत संदर्भ के लिये, उनमें से कुछ के पहचानने के लक्षण नीचे दिए हैं जिससे विस्तार कार्यकर्ताओं को इन किस्मों के पहचानने में सहायता मिल सकेगी। आने वाले मौसम के लिये प्रसार कार्य हेतु इनमें से कुछ सीमित संख्या में विभिन्न अवधि में पकने वाली किस्मों की सिफारिश शुरू की जा रही है जिससे विस्तार कार्यकर्ता स्वयं यह निर्णय ले सकेंगे किसी क्षेत्र विशेष (Respective Localities) के लिये इनमें से कौन सी किस्में स्थिति के योग्य अथवा उपयुक्त हैं।

वर्तमान स्थिति में (Inexisting Situation) यह आवश्यक है कि ये देशी धान की किस्में इन वातावरणों के लिये उपयुक्त सिद्ध होगी जबकि रासायनिक एवं पौध संरक्षण उपायों की कमी है।

देशी विपुल उत्पादक धान किस्मों के पहचानने के लक्षणों का विवरण आगे दिया गया है।

आमा झोपा (ए-200)
रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, कुछ सफेद
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम, सामान्य गुच्छे
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

अजान (ए-59)
बिलासपुर जिले के कटघोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

अजान बरही (ए-120)
रायपुर जिले के सरायपाली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 115 दिन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

प्रवर्ग – अ:
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम

प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला आधार के साथ हल्का काला फैला हुआ रंग।
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक

अलीसार (ए-6)
बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 85 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

अमर ज्योति (ए- 203)
मण्डला जिले के बिछिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 90 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, धारियों के साथ हल्का लाल
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक, बहुत हल्का सुगंधित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

अन्जनिया (ए-160)
राजनांदगाँव जिले के कवर्धा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए- 12)
रायपुर जिले के पिथौरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-23)
रायपुर जिले के पलारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-101)
रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : देर से पकने वाली
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-153)
राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 152 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : लम्बा-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-64)
राजनांदगाँव जिले के कवर्धा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-159)
राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 170 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-149)
बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : लम्बा-मध्यम
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-40)
बस्तर जिले के चारामा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-72)
बस्तर जिले के नारायणपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 30 बोरे/एकड़ अथवा 5557 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-42)
बस्तर जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-198)
रायपुर जिले के बागवहरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : लंबा-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

आसाम चूड़ी (ए-207)
रायपुर जिले के पलारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

अतरा (ए-33)
होशंगावाद जिले के बावई विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बांडा लुचई (बी- 211)
दुर्ग जिले के बालोद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, गहरा सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बड़े मोकड़ो (बी-496)
बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ, सुनहरी पीला
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मोटा
बीज का शिखर : नुकीला, रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बड़े पोतो (बी-94)
बस्तर जिले के छिन्दगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

वधिया ऊंडा (बी-577)
रायपुर जिले के छुरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : हल्का लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 21 बोरे/एकड़ अथवा 3890 किलोग्राम/हेक्टेयर

बड़ी पीली लुचई (बी-598)
सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला, हल्दी के समान रंग
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह (बी-399)
बिलासपुर जिले के बिलासपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का लाल
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 26.66 बोरे/एकड़ अथवा 4936 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-491)
बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का कत्थई रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा-बारीक, सुगंधित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-236)
बस्तर जिले के नारायणपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का कत्थई रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा-बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-457)
रायगढ़ जिले के दुलदुला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक, हल्का सुगंधित
उत्पादन : 21.33 बोरे/एकड़ अथवा 3949 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-171)
बिलासपुर जिले के पथरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का कत्थई रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा-बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-170)
बिलासपुर जिले के पथरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का लाल
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा-बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बादशाह भोग (बी-670)
सरगुजा जिले के रामानुजगंज विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, मटमैला भूरा रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम, सुगंधित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बहाल गुरी (बी-632)
रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, गहरा लाल
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बैहा गुरमटिया (बी- 276)
रायपुर जिले के बागबहरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : नोक सींकुरनुमा, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

बालजी (बी-633)
रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 180 दिन
शूकिका ए : सींकुर रहित, गहरा लाल
शूकिका बी : सींकुर रहित, गहरा लाल, अफलित तुष के पास आधार रंगहीन के साथ
चावल का रंग ए : सफेद
बी : सफेद
चावल की श्रेणी ए : मध्यम-बारीक
बी : मध्यम बारीक
उत्पादन : 21.33 बोरे/एकड़ अथवा 3949 किलोग्राम/हेक्टेयर

बांडा (बी-93)
बस्तर जिले के छिन्दगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला (बी-260)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला (बी-265)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला (बी-307)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला (बी-309)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, कभी-कभी नोक सींकुरनुमा, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला (बी-310)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला गुरमटिया (बी-86)
रायपुर जिले के पलारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला गुरमटिया (बी-261)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला गुरमटिया (बी-379)
रायपुर जिले के भाटापारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बंगला गुरमटिया (बी-402)
बिलासपुर जिले के बिलासपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

बांसबोड़ (बी-495)
बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी रंग पर भूरी धारियाँ
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बांसपोर (बी-125)
सतना जिले के रामपुर बघेलान विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका (ए) : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
(बी) : सींकुर रहित सुनहरी पीला
चावल का रंग (ए) : सफेद
(बी) : लाल
चावल की श्रेणी (ए) : लम्बा-मध्यम
(बी) : लम्बा-मध्यम
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बारीक (बी-693)
टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, बहुत हल्का सुनहरी रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बर्मा (बी-4)
रायपुर जिले के पलारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

बर्मा (बी-91)
बस्तर जिले के भोपालपटनम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बारू मोकड़ो (बी-97)
बस्तर जिले के छिन्दगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बासमती (बी-361)
रायपुर जिले के आरंग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला, हल्का घुमावदार
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : लंबा बारीक
उत्पादन : 40 बोरे/एकड़ अथवा 7410 किलोग्राम/हेक्टेयर

बासमती (बी-733)
ग्वालियर जिले के मूरार विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका (ए) : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
(बी) : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग (ए) : सफेद
(बी) : सफेद
चावल की श्रेणी (ए) : लम्बा बारीक
(बी) : लम्बा-मध्यम
बीज का शिखर : रंगीन, फैला हुआ सुगंधित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बासमती (बी-550)
जबलपुर जिले के पाटन विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : अधिक लम्बा-बारीक (Super long fine)
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4331 किलोग्राम/हेक्टेयर

बासमती क्रास (बी-112)
सीधी जिले के रामपुरनेकिन विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला, हल्का घुमावदार लेमा
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : लम्बा-बारीक
उत्पादन : 28 बोरे/एकड़ अथवा 5187 किलोग्राम/हेक्टेयर

बासमती [स्थानीय] (बी-113)
सीधी जिले के रामपुरनेकिन विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला लेमा हल्का अवरोधक (Breaked)
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक, चावल घुमावदार (Curved grain)
उत्पादन : 28 बोरे/एकड़ अथवा 5187 किलोग्राम/हेक्टेयर

बटरी (बी-695)
टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 90 दिन
शूकिका : नोक सींकुर नुमा, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक
चावल का उदर : विशिष्ट सफेद
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बेनीकाट (बी-410)
बिलासपुर जिले के पोंडीउपरोड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका (ए) : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
(बी) : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
(सी) : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग (ए) : सफेद
(बी) : सफेद
(सी) : लाल
चावल की श्रेणी (ए) : छोटा - मध्यम
(बी) : मध्यम-मध्यम
(सी) : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 22.66 बोरे/एकड़ अथवा 4196 किलोग्राम/हेक्टेयर

भाठा गुरमटिया (बी-301)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : रंगीन, कुल फैला हुआ
अफलित तुष : मटमैला सफेद
उत्पादन : 21 बोरे/एकड़ अथवा 3890 किलोग्राम/हेक्टेयर

भाटा फूल (बी-114)
सीधी जिले के रामपुरनेकिन विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का काला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा बारीक
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

भेजरी (बी-225)
राजनांदगाँव जिले के छुरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 22 बोरे/एकड़ अथवा 4075 किलोग्राम/हेक्टेयर

भेजरी-सफरी (बी-724)
राजनांदगाँव जिले के मोहला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : कभी-कभी नोक सींकुरनुमा, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

भिजुरी (बी-675)
सरगुजा जिले के राजपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : रंगीन
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

भुलऊ (बी-40)
रायपुर जिले के पिथौरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 110 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, प्रारूपिक गहरा सुनहरी पीला, विशिष्ट धारियाँ
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
उत्पादन : 22 बोरे/एकड़ अथवा 4075 किलोग्राम/हेक्टेयर

भुरकुट (बी-452)
रायगढ़ जिले के कांसावेल विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम [ए]
बीज का शिखर : हल्का रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

बिरूहली (बी-686)
सरगुजा जिले के वैकुण्ठपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 105 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम [ए]
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 21 बोरे/एकड़ अथवा 3890 किलोग्राम/हेक्टेयर

विशुनभोग (बी-681)
सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : बहुत छोटा बारीक
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बिशुनभोग (बी-671)
सरगुजा जिले के रामनुजगंज विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका (ए) : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
(बी) : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
(सी) : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग (ए) : सफेद
(बी) : धुंधला सफेद
(सी) : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी (ए) : मध्यम बहुत बारीक (बी), सुगंधित
(बी) : बहुत छोटा बारीक
(सी) : बहुत छोटा बारीक

बोहता (बी-556)
जबलपुर जिले के बड़वारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 155 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, गहरा कत्थई रंग
चावल का रंग : सफेद, हरे रंग की हल्की छाया
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बोरोमाल (बी-453)
रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम (ए)
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर

बूढ़ा-बूढ़ी (बी-472)
रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : लंबा-बारीक
उत्पादन : 22 बोरे/एकड़ अथवा 4075 किलोग्राम/हेक्टेयर

बुढ़िया बांको (बी-715)
बिलासपुर जिले के जैजैपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चकरी गुरमिटया (सी-268)
बिलासपुर जिले के चांपा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
उत्पादन : 23 बोरे/एकड़ अथवा 4260 किलोग्राम/हेक्टेयर
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : हल्का लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम (बी)
बीज का शिखर : हल्का नुकीला रंगीन
प्रवर्ग – स :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी रंग
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : हल्का नुकीला रंगीन

चिना (सी-103)
रायपुर जिले के बसना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चाइनाफोर (सी-126)
बिलासपुर जिले के बिलासपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिनामेल (सी-168)
रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
उत्पादन : 25 बोरे/एकड़ अथवा 4631 किलोग्राम/हेक्टेयर
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : नोक सींकुरनुमा, सुनहरी रंग
चावल का रंग : गंदला सफेद (Opaque White)
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी
चावल का रंग : स्वच्छ सफेद (Translucent-White)
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक

छत्री (सी-93)
ग्वालियर जिले के घाटीगाँव विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 21 बोरे/एकड़ अथवा 3890 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-90)
मुरेना जिले के मुरेना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 20.33 बोरे/एकड़ अथवा 3764 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-89)
मुरेना जिले के मुरेना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 30.66 बोरे/एकड़ अथवा 5678 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-56)
जलबपुर जिले के सिहोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक
बीज का शिखर : हल्का रंगीन
अफलित तुष : रंगीन, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-28)
भिण्ड जिले के गोहद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 143 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : बहुत हल्का रंगीन, हल्का सुगंधित
उत्पादन : 24 बोरे/एकड़ अथवा 4446 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-134)
होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद

चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम (बी)
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-224)
मण्डला जिले के बिछिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : नुकीला रंगीन
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-265)
दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : लम्बा-बारीक, सुगंध रहित
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-266)
दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन सुगंधित
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन, फीका सुगंधित (Faintly scented)
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छत्री (सी-278)
ग्वालियर जिले के मुरार विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 125 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
बीज का शिखर : रंगीन फैला हुआ
अफलित तुष : रंगीन, सुगंधित
उत्पादन : 21 बोरे/एकड़ अथवा 3890 किलोग्राम/हेक्टेयर

छिन्दमौरी (सी-247)
रायगढ़ जिले के लुन्डरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, गहरा लाल विशिष्ट धारियों के साथ
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 39 बोरे/एकड़ अथवा 5557 किलोग्राम/हेक्टेयर

छिन्दमौरी (सी-256)
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, लाल
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक, दाना झड़ने की प्रवृत्ति (Shedding Natural)
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छोटाबुच्ची (सी-22)
बस्तर जिले के भोपालपटनम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छोटी लुचई (सी-44)
मण्डला जिले के मण्डला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

छोटी लुचई (सी-225)
मण्डला जिले के मण्डला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 120 दिन
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, भूसा समान रंग
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम [सी]
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिंगो (सी-222)
मण्डला जिले के मण्डला विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 130 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
चावल का उदर : सफेद
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-1)
रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : देर से पकने वाली
सींकुर दार, प्रारूपिक सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 22 बोरे/एकड़ अथवा 4075 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-102)
रायपुर जिले के बसना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 165 दिन
शूकिका : नोक सींकुरनुमा, भूसा समान, हल्के पीले रंग की ओर झुकाव
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-104)
रायपुर जिले के बसना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-173)
राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : नोक सींकुरनुमा, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक
उत्पादन : 23 बोरे/एकड़ अथवा 6483 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-70)
बिलासपुर जिले के बिलासपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 150 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : भूरा रंग (Gray Brown)
चावल की श्रेणी : छोटा बारीक, सुगंध रहित
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

चिन्नोर (सी-236)
सिबनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 135 दिन
शूकिका : सींकुर दार, सुनहरी पीला
चावल का रंग : धुंधला सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम बारीक सुगंधित

चितरकोनी (सी-240)
रायपुर जिले के सरायपाली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।
उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, बीज के शिखर की ओर आधा गहरा लाल एवं आधा हल्का सुनहरी पीला और अफलित तुष की ओर अथवा गुप्तरूप से अनुरूप भूसे पर भूरे धब्बे (राष्ट्रीय जनन द्रव्य सी.आर.आर. आई. नं. 3)
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : छोटा-मध्यम (सी)
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

कास-116 (भोंदू-परेबा) (सी-106)
रायपुर जिले के सिमगा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 140 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ लाल रंग
चावल का रंग : सफेद, गंदला से बहुत गाढ़ा
चावल का उदर (abdominal) : सफेद (opaque to vintense)
चावल की श्रेणी : मध्यम-मोटा
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

क्रास 16 (सी-73)
बिलासपुर जिले के कटघोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 115 दिन
प्रवर्ग – अ :
शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
प्रवर्ग – ब :
शूकिका : सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला
चावल का रंग : लाल
चावल की श्रेणी : छोटा-बारीक
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर

क्रास -116 (सी-271)
बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 145 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, लाल
चावल का रंग : धुंधला-सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 20 बोरे/एकड़ अथवा 3705 किलोग्राम/हेक्टेयर
क्रास बी-2 (सी-5)
बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि : 160 दिन
शूकिका : सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद
चावल की श्रेणी : मध्यम-मध्यम
उत्पादन : 33 बोरे/एकड़ अथवा 6113 किलोग्राम/हेक्टेयर
शूकिका>
 

धान की अन्य किस्मों के संबंध में प्रयोग जारी हैं जिनकी तालिका इस प्रकार है

किस्म

कार्यालय राज्याभिलेख अनुक्रमांक (Accession No.)

जिला

विकासखंड

पकने की अवधि दिनों में

उत्पादन बोरे/एकड़

उत्पादन किलोग्राम/हेक्टेयर

1

2

3

4

5

6

7

देहरादून

डी-37

टीकमगढ़

बलदेवगढ़

120

20

3705

देशीगुरमटिया

डी-418

राजनांदगाँव

खैरागढ़

135

20

3705

देशीसफरी

डी-217

रायपुर

तिल्दा

155

24

4446

देशीसफरी

डी-147

दुर्ग

बेरला

145

20

3705

वर्वर

डी-30

रायपुर

पलारी

155

25

4631

धौल

डी-476

दमोह

जबेरा

120

20

3705

धौर

डी-472

दमोह

दमोह

140

25

4631

धौरा

डी-62

जबलपुर

मझोली

110

20

3705

धौरा-मुन्दरिया

डी-335

रायगढ़

पुसौर

130

20

3705

घुसारी

डी-441

रायपुर

भाटापारा

150

20

3705

दिलबक्सा

डी-46

रीवा

रीवा

135

25

4631

दिलबक्सा

डी-42

सतना

रामपुर बघेलान

140

25

4631

दिलबक्सा

डी-438

मण्डला

शाहपुर

150

20

3705

दोक्लम

डी-279

रायपुर

सरायपाली

155

20

3705

दोक्लम

डी-455

रायपुर

सरायपाली

160

20

3705

पौनाबाज

डी-504

रायपुर

नगरी

155

20

3705

दुबराज

डी-12

रायपुर

पिथौरा

135

24

4446

दुबराज

डी-11

रायपुर

पिथौरा

135

30

5557

दुबराज

डी-32

रायपुर

पलारी

155

20

3705

दुबराज

डी-26

रायपुर

पलारी

150

20

3705

दुबराज

डी-178

रायपुर

तिल्दा

160

20

3705

दुबराज

डी-222

रायपुर

तिल्दा

190

20

3705

दुबराज

डी-365

रायपुर

छुरा

155

20

3705

दुबराज

डी-188

रायपुर

बसना

160

20

3705

दुबराज

डी-191

रायपुर

बसना

135

20

3705

दुबराज

डी-145

दुर्ग

कुरिया

170

20

3705

दुबराज

डी-98

बिलासपुर

जैजैपुर

155

20

3705

दुबराज

डी-115

बिलासपुर

कटघौरा

165

20

3705

दुबराज

डी-110

बिलासपुर

कटघौरा

150

20

3705

दुबराज

डी-112

बिलासपुर

कटघौरा

155

25

4631

दुबराज

डी-90

बिलासपुर

बलौदा

150

20

3705

दुबराज

डी-378

जबलपुर

पाटन

140

25

4631

दुबराज

डी-434

राजनांदगाँव

चौकी

150

20

3705

दुबराज

डी-440

रायपुर

भाटापारा

155

20

3705

दुबराज

डी-433

रायपुर

देवभोग

165

21-33

3949

दुबराज

डी-432

रायपुर

देवभोग

160

20

3705

दुबराज

डी-437

मण्डला

बिछिया

130

25

4631

दुबराज

डी-436

मण्डला

नैनपुर

150

20

3705

दुबराज

डी-485

बिलासपुर

जैजैपुर

160

   

दुबराज (बारीक)

डी-277

रायपुर

सरायपाली

देर से पकने वाली

20

3705

दूधकादर

डी-461

सरगुजा

रायपुर

125

25

4631

दूधमलाई

डी-155

ग्वालियर

घाटीगाँव

120

21

3890

दूधमलाई

डी-154

ग्वालियर

घाटीगाँव

120

21

3890

दूधमलाई

डी-498

ग्वालियर

मुरार

135

20

3705

डूमरफूल

डी-86

बस्तर

कांकेर

145

24

4446

गाड़ाखूटा

जी-316

रायपुर

गरियाबंद

160

20

3705

गाड़ाकोटा

जी-109

बस्तर

नारायणपुर

155

21

3890

गलारा

जी-44

सीधी

सीधी

135

26.66

4937

गंगाप्रसाद

जी-82

बिलासपुर

कोटा

135

20

3705

गांजाकली

जी-227

जबलपुर

पाटन

125

30

5556

गांजाकली

जी-282

सरगुजा

सीतापुर

180

25

4631

गांठ गुरमटिया

जी-274

रायपुर

पलारी

135

20

3705

गराकोट

जी-4

रायपुर

पलारी

130

20

3705

गराकोट

जी-276

रायपुर

पलारी

130

20

3705

गरीकाट

जी-615

रायपुर

गरियाबंद

140

20

3705

गौदी

जी-65

बस्तर

सरौना

160

20

3705

गुरमटिया

जी-19

रायपुर

पिथौरा

135

25

4631

गुरमटिया

जी-17

रायपुर

पिथौरा

145

20

3705

गुरमटिया

जी-34

रायपुर

पलारी

150

25

4631

गुरमटिया

जी-33

रायपुर

पलारी

150

20

3705

गुरमटिया

जी-111

रायपुर

तिल्दा

155

20

3705

गुरमटिया

जी-124

रायपुर

तिल्दा

155

20

3705

गुरमटिया

जी-5

रायपुर

बिलाहगढ़

160

20

3705

गुरमटिया

जी-96

दुर्ग

बालौद

145

20

3705

गुरमटिया

जी-220

दुर्ग

सहसपुर लौहारा

150

20

3705

गुरमटिया

जी-202

बस्तर

जगदलपुर

140

20

3705

गुरमटिया

जी-108

बस्तर

नारायणपुर

155

20

3705

गुरमटिया

जी-176

बिलासपुर

पौंडीउपरौड़ा

135

26-66

4937

गुरमटिया

जी-85

बिलासपुर

जैलैपुर

155

21-33

3949

गुरमटिया

जी-79

बिलासपुर

कोटा

135

24

4446

गुरमटिया

जी-169

बिलासपुर

बिलासपुर

135

20

3705

गुरमटिया

जी-332

पन्ना

अजयगढ़

150

25

4631

गुरमटिया

जी-267

राजनादगाँव

चौकी

150

25

4631

गुरमटिया

जी-330

पन्ना

अजयगढ़

140

27

5001

गुरमटिया

जी-298

मण्डला

नैनपुर

145

24

4446

गुरमटिया

जी-307

बिलासपुर

जैजैपुर

150

26-66

4937

गुरमटिया देशी

जी-67

बिलासपुर

अकलतरा

170

20

3705

गुरमटिया नागपुरी

जी-152

रायपुर

अभनपुर

155

20

3705

गुरमटिया

एच-8

बस्तर

लौहांडीगुड़ा

150

20

3705

हरदीगाम

एच-58

बिलासपुर

बिलासपुर

145

20

3705

हरदी गांडी

एच-17

बस्तर

दरमा

155

20

3705

हेमा

एच-75

बालाघाट

बैहर

125

20

3705

हेमा

एच-72

बालाघाट

लालवरा

135

29-33

54031

हुंडा

एच-92

रायपुर

देवभोग

165

24

4446

जबलपुर-285

जे-142

मण्डला

मण्डला

130

20

3705

जालपैन

जे-108

रायगढ़

पुसौर

160

20

3705

जमुना

जे-147

सिवली

बरघाट

115

24

4446

जगीहरै

जे-163

सरगूजा

रामानुजगंज

160

20

3705

जटया

जे-161

सरगुजा

लुंका

125

25

4631

जयशंकर

जे-179

बिलासपुर

चांपा

120

20

3705

झिल्ली

जे-7

रायपुर

पिथौरा

165

20

3705

झिल्ली

जे-90

रायपुर

सरायपाली

155

20

3705

झिल्ली

जे-123

रायपुर

छुरा

175

21

3890

झिल्ली

जे-79

रायपुर

अभनपुर

175

22

4075

झिल्ली

जे-61

रायपुर

बसना

160

20

3705

झिल्ली

जे-141

रायपुर

देवभोग

180

26-66

4937

झिल्ली देशी

जे-1

रायपुर

नगैरी

169

20

5557

झिनी

जे-176

सरगूजा

बैकुंठपुर

165

30

5557

झिनी प्रास

जे-158

सरगूजा

सीतापुर

176

25

4631

झिनी प्रास

जे-167

सरगूजा

लखनपुर

155

20

3705

झुली

जे-129

रायपुर

छुरा

170

20

3705

झुनकी

जे-181

रायपुर

गरियाबंद

130

20

3705

जिलेवार

जे-20

सतना

रामपुरवचेलान

140

24

4446

जीरावान

जे-50

झाबुआ

भावरा

130

33

6113

जौंवरी

जे-13

बस्तर

छिन्दगढ़

145

20

3705

काबरी

के-141

बस्तर

बडेराजपुर

130

25

4631

कचना

के-233

बस्तर

नारायणपुर

120

20

3705

काकड़ीसार

के-571

राजनांदगाँव

चौकी

140

25

4631

कालामाली

के-72

बस्तर

छिन्दगढ़

140

20

3705

कालीमाली

के-70

बस्तर

बस्तानार

165

20

3705

कलमदानी

के-434

रायगढ़

दुलदुला

150

20

3705

कलमदानी

के-454

रायगढ़

तव्कारा

145

20

3705

कालीकमोद

के-83

रायपुर

बलौदाबाजार

175

20

3705

कालीकमोद

के-265

रायपुर

बलौदाबाजार

175

20

3705

कालीकमोद

के-503

जबलपुर

पाटन

145

22

4075

कालीकमोद

के-352

रायपुर

आरंग

155

20

3705

कालीकोपड़ी

के-210

दुर्ग

नवागढ़

135

20

3705

कालीकमोद

के-678

रायपुर

नगरी

160

21-33

3949

काली मूंछ

के-242

ग्वालियर

वाटीगाँव

130

21

3890

काली मूंछ

के-237

मुरैना

मुरैना

115

32

4928

काली मूंछ

के-88

भिण्ड

गोहद

152

25

4631

कम्बोद

के-248

झाबुआ

मेघनगर

160

41

7595

कांची

के-89

भिण्ड

गोहद

128

22

4075

कंकडिया

के-173

बिलासपुर

जैजैपुर

140

20

3705

कंडी चिन्नौर

के-591

रायपुर

पलारी

135

20

3705

कंडा परैवा

के-378

बिलासपुर

बिलासपुर

130

20

3705

कपूरसार (स्थानीय)

के-110

रीवा

रायपुर करचूलिवन

140

20

3705

कारी घूड़ी

के-143

बस्तर

बड़ेराजपुर

135

20

3705

करियाबरही

के-655

बिलासपुर

चांपा

135

21-33

3949

करियाबरही

के-656

बिलासपुर

चांपा

140

21-33

3949

करिया सैला

के-654

बिलासपुर

चांपा

120

21-33

3949

कुन्दुफूल

के-459

रायगढ़

पुसौर

100

20

3705

कैराखांघी

के-615

सरगुजा

उदयपुर

130

20

3705

खैरा नुनगा

के-650

दमोह

जबेरा

100

25

4631

खरिका खुची

के-433

रायगढ़

दुलदुला

155

21-33

3949

खरिका खुची

के-456

रायगढ़

तपकारा

150

25

4631

खैसरोसाल

के-250

झाबुआ

भावरा

90

25

4631

खेतूडीसाल

के-249

झाबुआ

मेघनगर

80

25

4631

खीरासार

के-633

सरगुजा

लखनपुर

142

20

3705

खीरासयार

के-432

रायगढ़

दुलदुला

150

20

3705

कौहादीन

के-653

बिलासपुर

चांपा

145

25

4631

कोल्हा

के-150

बस्तर

कैशकाल

130

20

3705

कोरमाल

के-82

बस्तर

दंतेवाड़ा

बहुतलंबी अवधि

20

3705

कोसावरी

के-483

दुर्ग

कवर्धा

150

22

4025

कोसावरी

के-153

बस्तर

केशकाल

160

20

3705

कृष्णा

के-165

बिलासपुर

कोटा

115

20

3705

कुलेश्वर

के-564

रायपुर

देवभोग

115

20

3705

लज्जी

एल-198

बिलासपुर

पौड़ीउपरोड़ा

125

24

4446

लकड़ा

एल-141

मुरैना

मुरैना

110

21-33

3949

लकड़ा

एल-32

भिण्ड

गोहद

167

22

4075

लालीगोंदा

एल-263

राजनांदगाँव

बोडला

120

20

3705

लाललुचई

एल-358

बालाघाट

वारासिवनी

170

22

4075

ललिताप्रसाद

एल-186

बिलासपुर

बिलासपुर

130

20

3705

लल्लू-14

एल-333

मण्डला

मोहगाँव

90

20

3705

लल्लू-14

एल-202

होशंगाबाद

खिड़किया

120

20

3705

लामीगुरमटिया

एल-110

बिलासपुर

बलौदा

170

25

4631

लॉजी

एल-281

जबलपुर

पाटन

130

28

5187

लॉजी

एल-238

छतरपुर

छतरपुर

मध्यम पकने वाली

20

3705

लॉजी

एल-378

टीकमगढ़

बलदेवगढ़

मध्यम पकने वाली

20

3705

लेहडुंबी

एल-366

सरगुजा

बलरामपुर

170

21-33

3949

लिड़ई पूंछ (मेजरी)

एल-331

मण्डला

शाहपुरा

140

20

3705

लौखरी पूंछ

एल-40

शहडोल

बुढ़र

120

23

4260

लांकटीमाटी

एल-138

बस्तर

नारायणपुर

155

20

3705

लोंगा

एल-34

सीधी

सिहावल

95

20

3705

लोंजो

एल-68

मण्डला

नैनपुर

135

20

3705

लुचई

एल-14

रायपुर

पिथौरा

150

25

4631

लुचई

एल-11

रायपुर

पिथौरा

148

26

4816

लुचई

एल-26

रायपुर

पलारी

175

25

4631

लुचई

एल-303

रायपुर

छुरा

150

23

4260

लुचई

एल-132

दुर्ग

छुरिया

160

20

3705

लुचई

एल-129

दुर्ग

डोंडीलूहरा

160

20

3705

लुचई

एल-273

दुर्ग

कवर्धा

180

22

4075

लुचई

एल-29

बस्तर

छिन्दगढ़

145

25

4631

लुचई

एल-94

बस्तर

सरौना

155

22

4075

लुचई

एल-249

रायगढ़

टपकारा

152

25

4631

लुचई

एल-104

बिलासपुर

जैजैपुर

155

24

4446

लुचई

एल-113

बिलासपुर

कटघौरा

165

20

3705

लुचई

एल-102

बिलासपुर

पामगढ़

130

20

3705

लुचई

एल-70

जबलपुर

सीहोरा

140

24

4446

लुचई

एल-75

जबलपुर

सीहोरा

135

20

3705

लुचई

एल-77

जबलपुर

सीहोरा

135

20

3705

लुचई

एल-80

जबलपुर

सीहोरा

135

20

3705

लुचई

एल-65

जबलपुर

मझौली

120

22

4075

लुचई

एल-284

जबलपुर

मझौली

150

20

3705

लुचई

एल-287

जबलपुर

पनागर

140

20

3705

लुचई

एल-291

जबलपुर

बड़वारा

140

25

4631

लुचई

एल-314

राजनांदगाँव

खैरागढ़

145

21-33

3949

लुचई

एल-332

मण्डला

शाहपुरा

140

20

3705

लुचई

एल-337

मण्डला

बिछिया

155

35

6483

लुचई

एल-335

मण्डला

मण्डला

130

25

4631

लुचई

एल-364

सरगूजा

उदयपुर

130

20

3705

लुचई

एल-393

राजनांदगाँव

मोहला

150

20

3705

लुचई

एल-414

पन्ना

अजयगढ़

145

30

5557

लुचई धुंसरी

एल-12

रायपुर

पिथौरा

125

30

5557

लुचई माई

एल-98

बस्तर

कांकेर

150

20

3705

लुचई मोटा

एल-362

रायपुर

आरंग

165

20

3705

लुचई पीली

एल-338

मण्डला

नैनपुर

130

22

4075

लुसरी

एल-197

बिलासपुर

पोंडीउपरोड़ा

110

20

3705

मदुनी बारीक

एम-43

टीकमगढ़

वल्देवगढ़

120

20

3705

महुवाकाला

एम-245

रायपुर

छुरा

180

20

3705

माहै लुचई

एम-288

राजनांदगाँव

मोहला

150

22

4075

माकड़े

एम-177

रायपुर

कुरुद

160

20

3705

मालपा

एम-57

रायपुर

देवभोग

180

20

3705

मालवा

एम-261

रायपुर

देवभोग

175

20

3705

मनकी

एम-212

दुर्ग

डोगरगढ़

155

22

4075

मनकी

एम-76

दुर्ग

बोडला

152

20

3705

मंझली

एम-62

बिलासपुर

बिलासपुर

160

20

3705

मरदमलखान

एम-146

रायपुर

अभनपुर

145

20

3705

मोतीतूर

एम-278

सरगुजा

भैयाथान

115

20

3705

मुदरिया

एम-94

रायपुर

तिल्दा

145

20

3705

नदावल

एन-257

जबलपुर

बड़वारा

130

20

3705

नरपती

एन-315

सरगुजा

बैकुण्ठपुर

120

22

4075

नारियल चूड़ी

एन-174

बस्तर

कोयलीबेड़ा

150

43

7965

नारवेद

एन-121

ग्वालियर

घाटीगाँव

120

21

3890

नारवेद

एन-117

मुरैना

मुरैना

130

24

4446

नारवेद

एन-118

मुरैना

मुरैना

140

22-50

4166

नारियल फूल

एन-181

बिलासपुर

बिलासपुर

135

20

3705

नेवारी

एन-16

सतना

रामपुर बघेलान

125

20

3705

नितकर

एन-11

टीकमगढ़

बल्देवगढ़

125

20

3705

निवारी

एन-272

सतना

अमरपाटन

115

20

3705

निवार

एन-322

दमोह

जबेरा

115

20

3705

नं 1145

एन-216

रायगढ़

पुसौर

125

20

3705

नुनगी

एन-66

जबलपुर

सीहोरा

115

20

3705

पडरी लुचई

पी-66

जबलपुर

मानपुर

135

40

7410

पल्टू

पी-48

बिलासपुर

जैजैपुर

155

21-33

3946

पल्टू

पी-247

बिलासपुर

जैजैपुर

135

20

3705

पनडूबी

पी-150

रायगढ़

दुलदुला

165

20

3705

पारजातक

पी-136

बिलासपुर

बिलासपुर

165

24

4446

परसरदी भोग

पी-132

रायपुर

सरायपाली

155

20

3705

परसादी भोग

पी-138

बिलासपुर

बिलासपुर

165

24

4446

परेवा

पी-246

बिलासपुर

जैजैपुर

135

20

3705

परेवा (पोटा)

पी-238

बिलासपुर

चांपा

120

21-35

3949

परमाल

पी-90

रायपुर

तिल्दा

140

20

3705

पटेल-1

पी-2

जबलपुर

बड़वारा

135

25

4631

प्यागी

पी-192

रायपुर

देवभोग

180

28

5186

प्यागी

पी-188

रायपुर

देवभोग

180

26-66

4937

पीला लुचई

पी-154

दुर्ग

डोंगरगढ़

165

25

4631

पीली लुचई

पी-155

दुर्ग

डोंगरगढ़

160

20

3705

पीली लुचई

पी-32

मण्डला

नैनपुर

155

20

3705

पीला गुरमटिया

पी-105

रायपुर

तिल्दा

140

20

3705

पीली सफरी

पी-177

रायपुर

छुरा

135

21

3890

पिवरी लुचई

पी-71

दुर्ग

मानपुर

150

40

7410

पीटौ

पी-18

बस्तर

छिन्दगढ़

140

20

3705

राधाकृष्ण

आर-43

बिलासपुर

मस्तूरी

135

25

4631

राजनीति

आर-131

बिलासपुर

जैजैपुर

140

26-66

4937

रामवान

आर-18

बस्तर

भोपाल पटनम

165

20

3705

रामभोग

आर-95

जबलपुर

पाटन

135

20

3705

रामकेरी

आर-138

रायपुर

ननरी

150

20

3705

रानीकाजर

आर-1

रायपुर

पलारी

150

25

4631

रानी काजर

आर-54

रायपुर

तिल्दा

145

24

4446

रानी काजर

आर-55

रायपुर

तिल्दा

145

20

3705

रानी काजर

आर-58

रायपुर

तिल्दा

145

20

3705

रानी काजर

आर-48

दुर्ग

गुरुर

145

20

3705

रानी काजर

आर-121

रायपुर

पलारी

150

25

4631

रानी काजर

आर-113

मण्डला

विछिया

120

35

6483

आर-68

आर-86

रायगढ़

पुसौर

145

30

5557

आर-70-1

आर-91

बालाघाट

कंटगी

160

20

3705

आर.पी.5-31

आर-87

रायगढ़

पुसौर

150

25

4631

रुई

आर-21

भिण्ड

गौहद

148

35

6483

सडसडिया

एस-449

सरगूजा

बैकुंठपुर

165

25

4631

रुनिया काली

एस-76

बिलासपुर

पोंडीउपरांडा

120

20

3705

सफरी न.1

एस-461

बिलासपुर

चांपा

135

25

4631

सफरी न.2

एस-462

बिलासपुर

चांपा

140

25

4631

सफेद दिलवक्शा

एस-458

टीकमगढ़

बल्देवगढ़

मध्यम पकने वाली

20

3705

सफेद लुचई

एस-365

सिवनी

सिवनी

155

20

3705

सफेद लुचई

एस-367

सिवनी

सिवनी

155

20

3705

सफेद लुचई

एस-316

बालाघाट

लालबर्रा

150

20

3705

सफेद लुचई

एस-411

बालाघाट

वारासिवनी

160

20

3705

सफेद लुचई

एस-136

राजनांदगाँव

राजनांदगाँव

150

26-66

4937

सफेद लुचई

एस-63

मण्डला

मण्डला

120

20

3705

सफरी

एस-151

रायपुर

तिल्दा

135

20

3705

सफरी

एस-177

रायपुर

तिल्दा

135

20

3705

सफरी

एस-484

रायपुर

बसना

150

20

3705

सफरी

एस-121

दुर्ग

दुर्ग

150

26-66

4937

सफरीदेशी

एस-14

रायपुर

पिथौरा

150

25

4631

सफरी देशी

एस-13

रायपुर

पिथौरा

125

20

3705

सफरी देशी

एस-149

रायपुर

पिथौरा

155

24

4446

सफरी देशी

एस-113

दुर्ग

डोंगरगाँव

150

20

3705

सफरी देशी

एस-134

दुर्ग

डोंगरगाँव

150

20

3705

सफरी देशी

एस-371

राजनांदगाँव

खैरागढ़

160

20

3705

सफरी देशी

एस-221

बिलासपुर

बिलासपुर

135

20

3705

साल

एस-144

झाबुआ

मेघनगर

75

20

3705

साल भांटी

एस-280

रायगढ़

तपकरा

148

20

3705

साल झींटी

एस-87

बिलासपुर

बलौदा

150

20

3705

सरसरिया

एस-274

रायगढ़

दुलदुला

155

20

3705

सरसरिया

एस-112

बिलासपुर

कटघौरा

140

22

4075

सरसरिया

एस-427

सरगुजा

लुंका

130

20

3705

एस-एफ-अरबना

एस-128

राजनांदगाँव

राजनांदगाँव

155

24

4446

एस-एफ-हरुना

एस-130

राजनांदगाँव

राजनांदगाँव

120

24

4446

एस-एफ-अरबना

एस-129

राजनांदगाँव

राजनांदगाँव

135

24

4446

शंकर-चीनी

एस-448

सरगुजा

बतौली

115

30

5557

सिंदी कपूर

एस-388

मण्डला

मण्डला

115

20

3705

सोनापाटन

एस-11

रायपुर

पिथौरा

148

24

4446

सोनापाटन

एस-353

रायपुर

छुरा

155

20

3705

सुकदवा

एस-467

बिलासपुर

जैजैपुर

115

20

3705

सुरजफूल

एस-426

सरगुजा

लुंका

120

20

3705

सुरमटिया

एस-12

रायपुर

पिथौरा

115

24

4446

सुरमटिया

एस-172

रायपुर

तिल्दा

135

24

4446

सुरमटिया

एस-155

रायपुर

तिल्दा

135

24

4446

सुरमटिया

एस-273

रायगढ़

बरमकेला

110

20

3705

सुरमटिया

एस-109

बिलासपुर

कटघौरा

140

20

3705

तिलसान

टी-16

जबलपुर

रीडा

130

35

6483

ऊमसी

टी-34

रायपुर

बागबहरा

135

22

4260

तुलसी बास

टी-77

जबलपुर

पाटन

135

24

4446

तुलसी फूल

टी-100

सरगुजा

सीतापुर

155

25

4631

तुमलिया

टी-103

सरगुजा

लखनपुर

130

20

3705

तुरिया-लुचई

टी-18

बस्तर

केशकाल

120

20

3705

नॉट रिकार्डेड

यू-एन-2

राजनांदगाँव

खैरागढ़

130

30

5557

उरई बूटा

यू-61

मण्डला

विछिया

120

20

3705

वांसी

वी-4

भिण्ड

गोहद

162

30

5557

विष्णु

वी-10

बिलासपुर

पोंडीउपरोंडा

150

24

4446

वारंगी

डब्लू-18

जबलपुर

रीडी

115

20

3705

वरहासाल

डब्लू-16

रायगढ़

तपकरा

135

22

4075

बासमती

डब्लू-10

मुरैना

मुरैना

130

23

4260

वटरी

डब्लू-2

टीकमगढ़

बल्देव

120

24

4446

विशुन भोग

डब्लू-21

सरगुजा

सीतापुर

130

25

4631

विशुन भोग

डब्लू-26

सरगुजा

लाखनपुर

150

20

3705

विशुन भोग

डब्लू-24

सरगुजा

रामानुजगंज

130

25

4631

 

हमारी धान सम्पदा

(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिये कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें।)

1

हमारी धान सम्पदा

2

गंगई निरोधक धान की प्रजातियाँ

3

मध्य प्रदेश की जल्दी पकने वाली स्थानीय किस्में उनकी पहचान

4

मध्य प्रदेश में बोई जाने वाली देशी विपुल उत्पादक धान की किस्में उनकी पहचान के लक्षण

5

बहुत जल्दी पकने वाली विपुल धान की उत्पादक किस्में