मीडिया फेलोशिप आमंत्रित

Submitted by admin on Fri, 11/20/2009 - 08:57
Source
angika.ind.in
नयी दिल्ली -'अंगिका डेवलपमेंट सोसाइटी' भागलपुर ने मुस्लिम महिलाओं में साक्षरता और देश के अलग अलग राज्यों में नक्सलवाद की मौजूदा स्थिति पर मीडिया फेलोशिप आमंत्रित की है।

फेलोशिप के लिए चुने गए पत्रकारों को एक लाख रूपए की राशि दी जाएगी ,जिनमे यात्रा खर्च तथा अन्य व्यय शामिल हैं, संस्था द्वारा फेलोशिप हेतु तीन पुरुष और तीन महिला पत्रकारों का चुनाव साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह में भागलपुर में आयोजित की जाएगी इस फेलोशिप हेतु अन्य जानकारी www.angika.ind.in पर उपलब्ध रहेगी, फेलोशिप के इच्छुक पत्रकार नियम और शर्तों के आधार पर ३१ दिसम्बर तक अपना आवेदन rajesh.srivastava@angika.ind.in पर भेज सकते हैं,
अन्य जानकारी 0641-2452303,2452503 पर ले सकते हैं संस्था के सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया की फेलोशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को २ लाख रूपए का रिवार्ड भी दिया जायेगा।