प्रवार, मैंटलः
(क) भू-भौतिकीय दृष्टि से, मोहोरोविसिक असांतप्य के ऊपर के भाग को छोड़कर पृष्ठ और क्रोड के बीच का भूभाग। सामान्य अर्थ में प्रावार से अभिप्राय आधार शैल के ऊपर उस असंपिंडित पदार्थ से है जो सतह पर या उसके निकट होता है।
(ख) (पेलिसिपोडा में) देह-भित्ति के पृष्ठ भाग से निकला हुआ आवरण जो जीव को पार्श्विक तथा अधर रूप से ढके रहता है यह प्रत्येक वाल्व का एक तरह से अस्तर होता है।
प्रावार (मेंटल) :
पृथ्वी की भूपटल और क्रोड के मध्य स्थित क्षेत्र, जो पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 82 प्रतिशत है, प्रावार कहलाता है। प्रावार, भूपटल से मोहरोविसिक असांतत्य रेखा द्वारा और क्रोड से गुटनबर्ड असांतत्य रेखा द्वारा विभक्त होती है। यह क्षेत्र सिलिकेट खनिजों को रखता है।
अन्य स्रोतों से
Mantle in Hindi (प्रावार, मेंटल)
अत्यल्पसिलिक शैलों (ultrabasic rocks) की एक परत जिसका घनत्व 3.0 से 3.3 होता है तथा जिसकी मोटाई 2900 किलोमीटर होती है और जो पृथ्वी की पर्पटी तथा कोड के मध्य पाई जाती है।
अत्यल्पसिलिक शैलों (ultrabasic rocks) की एक परत जिसका घनत्व 3.0 से 3.3 होता है तथा जिसकी मोटाई 2900 किलोमीटर होती है और जो पृथ्वी की पर्पटी तथा कोड के मध्य पाई जाती है।